Ram Mandir Ayodhya: राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो सकुशल संपन्न हो गया है. हर कोई रामलला को लेकर भावुक है. रामभक्तों के आखों से खुशी के आसूं बह रहे हैं. इसी क्रम में राम मंदिर आंदोलन के दो ‘सिपाही’ आज जब अयोध्या में मिले तो उनके आंखों से आंसू बह निकले. हम बात कर रहे हैं, उमा भारती और साध्वी ऋतंभरा की, उन्होंने रामनगरी में एक दूसरे को गले लगाया. इस दौरान उनके खुशी का ठिकाना ना था शायद उसी खुशी में उनकी आंखों में आंसू आ गए.
भावुक होकर रो पड़े दोनों
दरअसल, राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नेता-राजनेता, साधु संत समेत सभी बड़ी हस्तियां गई हैं. इस क्रम साध्वी ऋतंभरा और उमा भारती भी वहां पहुंची. दोनों की मुलाकात भी हुई. इस दौरान जब साध्वी ऋतंभरा ने उमा भारती को गले लगाया तो वो भावुक हो गईं और रो पड़ी. इनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
Ayodhya, Uttar Pradesh | BJP leader Uma Bharti and Sadhvi Rithambara hug each other ahead of Ram Temple Pran Pratishtha ceremony today pic.twitter.com/zfFjPJoVbh
— ANI (@ANI) January 22, 2024
गौरतलब है कि राम मंदिर बनने के पीछे की कहानी बहुत ही क्रूर और बर्बर है. एक समय था जब राम के जमीन का हक मांगने वाले कारसेवकों पर गोलियां चलाई गई थीं. इस गोलीबारी में न जाने कितने कारसेवकों को अपने प्राणों की आहुती देनी पड़ी. राम मंदिर आंदोलन में कई लोगों का योगदान है. उन्हीं में से दो नाम है उमा भारती और साध्वी ऋतंभरा. जिन्होंने रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के इस ऐतिहासिक क्षण को देखा तो उनके आंखों से खुशी के आंसू निकल गए.
यहां एक क्लिक में पढ़िए राम मंदिर से जुड़ी खबर-
हर घर भगवा छा गया, रामराज फिर आ गया! भव्य राम मंदिर में विराजे रामलला; देशाविसियों की आंखों से छलके खुशी के आंसू
Ram Mandir Pran Pratishtha: देखिए राम लला की प्रतिमा की पहली झलक, भावुक कर देगी तस्वीर
Ramlala Pran Pratishtha: राम के थे राम के हैं राम के रहेंगे, देश ही नहीं विदेशों में भी राम लहर… जय-जय श्री राम
अवधपुरी में जोश, जय श्री राम का जयघोष, रघुनंदन के अभिनंदन के लिए गर्भगृह में पहुंचे पीएम मोदी
Ram Mandir AI Photos: 500 साल पुरानी राम जन्मभूमि अयोध्या की ऐसी थी भव्यता, AI ने दिखाई झलक