Subhash Chandra Bose Jayanti 2024: देश के स्वतंत्रता आंदोलन के सबसे पराक्रमी नायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 23 जनवरी 2024 को 127वीं जयंती है. इस दिन को पूरा देश पराक्रम दिवस के रूप में मनाता है. देश की आजादी की लड़ाई को नई ऊर्जा देने वाले नेता जी का जन्म साल 1897 में ओडिशा के कटक शहर में हुआ था. नेताजी का पूरा जीवन ही साहस व पराक्रम से भरा है. आजादी की जंग में शामिल होने के बाद उन्होंने आजाद हिंद फौज, आजाद हिंद सरकार और बैंक की स्थापना की. साथ ही दस देशों का आजाद हिंद सरकार व बैंक के लिए समर्थन भी हासिल किया.
बोस ने ही सबसे पहले महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता कहकर संबोधित किया था. उनका साहस और पराक्रम हर युवा के लिए प्रेरणा है. ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ जैसा नारा देकर उन्होंने हर भारतीय के खून में जोश और ऊर्जा भर दिया. नेताजी की जयंती के अवसर पर पढ़िए उनके दिए ऐसे क्रांतिकारी विचार जो युवाओं को ऊर्जा और जोश से भर देंगे.
याद रखो हमारा सबसे बड़ा अपराध, अन्याय को सहना और गलत के साथ समझौता करना है.
अगर कभी झुकने की नौबत आ जाए, तो वीरों की तरह ही झुकें…
केवल बातों से इतिहास में कोई वास्तविक परिवर्तन कभी हासिल नहीं हुआ है.
जिसके अंदर सनक नहीं होती, वो कभी महान इंसान नहीं बन सकता.
तुम अपनी ताकत पर भरोसा करो उधार की ताकत तुम्हारें लिए घातक है.
हमें हमेशा उच्च विचार पैदा करते रहना चाहिए, क्योंकि उच्च विचारों से कमजोरियां दूर होती हैं.
ये भी पढ़ें :-
- 23 जनवरी को क्यों मनाया जाता है पराक्रम दिवस? जानिए नेताजी से जुड़ा पूरा इतिहास
- Ayodhya Ram Mandir: इस नियम के तहत कर पाएंगे रामलला के दर्शन, कल से आम श्रद्धालुओं के खुलेगा राममंदिर
- Rashifal: सिंह, तुला समेत इन राशि वालों को मिलेगी गुड न्यूज, जानिए मंगलवार का राशिफल
- IIT कानपुर ने रामायण पर बना दी वेबसाइट, आप भी बन सकते हैं एडिटर