Kuno National Park: कूनों में फिर गूंजी किलकारी, नामीबियाई चीता ज्वाला ने दिया इतने शावकों को जन्म

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Kuno National Park: मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से एक बार फिर बड़ी गुड न्यूज आई है. बता दें कि मादा चीता आशा के बाद अब ज्वाला ने भी तीन नए शावकों को जन्म दिया है. इसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री मंत्री भूपेंद्र यादव ने सोशल मीडिया पर शेयर की है.

धीरे-धीरे बढ़ रहा चीतों का कुनबा

बता दें कि मंगलवार की सुबह श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क से तीन शावकों के जन्म लेने की खबर सामने आई है. जो चीता प्रोजेक्ट के लिए अच्छी खबर है. इससे पहले कुछ दिन पहले ही नामीबियाई चीता आशा ने भी तीन नए शावकों को जन्म दिया था. यानी अब कूनो नेशनल पार्क में धीरे-धीरे चीतों का कुनबा बढ़ने लगा है.

केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए लिखा ‘कूनो के नए शावक! ज्वाला नाम की नामीबियाई चीता ने तीन शावकों को जन्म दिया है, यह नामीबियाई चीता आशा द्वारा अपने शावकों को जन्म देने के कुछ ही सप्ताह बाद आया है. देश भर के सभी वन्यजीव अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं और वन्यजीव प्रेमियों को बधाई. भारत में इसी तरह से वन्य जीवन
फले-फूले.’

अब तक ऐसा रहा चीता प्रोजेक्ट 

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के मौके पर मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क में 17 सितम्बर 2022 को पहली बार नामीबिया से 8 चीते लाए गए थे. इसके बाद चीता प्रोजेक्ट के तहत 12 और चीते दक्षिण अफ्रीका से आए थे. इस दौरान इस प्रोजेक्ट में कई बार उतार-चढ़ाव देखने को मिला. क्योंकि, कई चीतों की मौत हो जाने से इस प्रोजेक्ट पर सवाल भी उठे थे, हालंकि अब लगातार अच्छी खबर से आ रही है.

जानिए अब तक का घटनाक्रम

  • 17 सितंबर को 8 चीते नामीबिया से लाए गए.
  • 18 फरवरी 2023 दक्षिण अफ्रीका से 12 चीते आए.
  • 26 मार्च को पहली बार चीता साशा की मौत.
  • 27 मार्च 2023 को ज्वाला ने 4 शावकों को जन्म दिया.
  • 23 अप्रैल 2023 नर चीता उदय की मौत.
  • 9 मई 2023 बीमारा मादा चीता दशा की मौत.
  • 23 मई 2023 को ज्वाला चीते के नन्हे शावक की मौत.
  • 25 मई 2023 चीता ज्वाला के दो और शावकों की मौत.
  • 11 जुलाई 2023 को चीता तेजस ने तोड़ा दम.
  • 14 जुलाई 2023 को चीता सूरज की हुई मौत.
  • 2 अगस्त 2023 चीता धात्री की मौत.
  • 3 जनवरी 2024  मादा चीता आशा ने 3 शावकों को जन्म दिया.
  • 23 जनवरी को मादा चीता ज्वाला ने 3 नए शावकों को जन्म दिया.

ये भी पढ़ें-

Mausam Ki Jankari: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में भीषण ठंड, जानिए कब मिलेगी राहत

Latest News

अमेठी हत्याकांड: पीड़ित परिजनों से मिले CM योगी, मुठभेड़ में घायल हुआ आरोपी

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमेठी में शिक्षक व उसके परिजनों की हत्या के पीड़ितों से शनिवार को लखनऊ...

More Articles Like This