Ayodhya Ramlala Jewellery: शीष से लेकर चरणों तक 17 आभूषणों से सजे हैं रामलला, यहां जानिए सभी डिटेल

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ayodhya Ramlala Jewellery: 84 सेकेंड के अभिजीत मुहूर्त में कल 22 जनवरी को रामलला अपने भव्य राम मंदिर (Ram Mandir) में विराजमान हो चुके हैं. राजसी पोशाक और आभूषणों से सजे बालक रूप में रामलला की जब पहली तस्‍वीर सामने आई तो हर कोई भावुक हो गया. रामलला की आभा देख ऐसा ही अहसास हो रहा था कि मानों स्वयं प्रभु श्री राम भक्तों को दर्शन दे रहे हों. राम जन्‍मभूमि ट्रस्‍ट की तरफ से ये जानकारी सामने आई है कि भगवान राम को पांच किलो सोने की आभूषणों से सजाया गया है. शीष से लेकर चरणों तक रामलला ने दिव्य आभूषण धारण किए हैं.

ट्रस्‍ट ने बताया कि भगवान राम के ये आभूषण रामचरितमानस, वाल्मीकि रामायण, अध्यात्म रामायण और आलवन्दार स्तोत्र जैसे धार्मिक ग्रंथों पर अध्ययन के बाद तैयार किए गए हैं. आइए आपको बताते हैं कि रामलला को किन-किन गहनों से सजाया गया है.

राम लला का मुकुट
राम लला का मुकुट उत्तर भारतीय परंपरा के अनुसार सोने का बना हुआ है. सोने के इस मुकुट पर हीरे, माणिक्य और पन्‍ने जड़े हुए हैं. वहीं, मुकुट के मध्य में भगवान सूर्य का प्रतीक है. मुकुट के दायीं ओर करीने से बुनी मोतियों की लड़ियां लगी हैं.

कुंडल
मुकुट के डिजाइन की तरह रामलला को कुंडल पहनाए गए हैं. कुंडल पर मोर की आकृति बनी हुई है. सोने के बने इस कुंडल में माणिक्य, हीरे और पन्ना जड़े गए हैं.

कौस्तुभमणि
रामलला के हृदय में माणिक्य और हीरों से जड़ी कौस्तुभमणि धारण कराई गई है. मान्यताओं के अनुसार, भगवान विष्णु भी अपने ह्रदय में कौस्तुभमणि धारण करते हैं.

कण्ठा
रामलला के गले में अर्द्धचंद्राकार कंठा पहनाया गया है. रत्नों से जड़ित कण्ठा के मध्य में भगवान सूर्य की आकृति बनी है. ये कण्ठा पन्ना, हीरा और माणिक्य से जड़ा है. वहीं, सोने से सुशोभित कण्ठे के नीचे पन्ने की लड़ियां लगी हुई हैं.

पदिक
रामलला के नाभिकमल के ऊपर हार पहनाया गया है. देवता अलंकरण में ये बेहद महत्वपूर्ण होता है. 5 लड़ियों वाले इस हार में हीरे और पन्ने जड़ीत हैं. वहीं, इसके नीचे एक खूबसूरत पेंडेंट लगा है.

करधनी
रामलला ने कमर में करधनी धारण की है. सोने से सुशोभित ये करधनी रत्न जड़ित है. पवित्रता के तौर पर करधनी में छोटी-छोटी 5 घण्टियां लगी हुई हैं. वहीं, पाचों घण्टियों पर पन्ने, माणिक्य और मोती की लड़ियां लगी हैं.

विजयमाल या वैजयंती
रामलला को स्वर्ण से निर्मित सबसे लम्बा वैजयंती हार पहनाया गया है. इस हार में माणिक्य लगाये गए हैं. ये हार विजय का प्रतिक है. इसमें मंगल-कलश, पद्मपुष्प, सुदर्शन चक्र, शंख, कमल को दर्शाया गया है. वहीं, इसमें देवताओं के प्रिय पुष्प पारिजात, कमल, चंपा, तुलसी और कुंद भी शामिल हैं.

कंगन
रामलला की कलाइयों में हीरे, मोती से जड़ित कंगन कंगन पहनाए गए हैं.

भुजबंद या अंगद
रामलला की भुजाओं में बहुमूल्य पत्थरों और रत्नों से जड़ित बाजूबंद पहनाए गए हैं.

ये भी पढ़ें- राम मंदिर में हैं 392 खंभे, 44 दरवाजे, नहीं हुआ है लोहे का प्रयोग; जानिए कुछ और रोचक तथ्‍य

मुद्रिका
भगवान राम ने रत्न और मोती से जड़ित मुद्रिकाएं धारण की हुई हैं.

बिछिया-पैजनियां
रामलला के पैरों में रत्नजड़ित बिछिया और पैजनियां पहनाई गई है. ये पायलें हीरे और माणिक से सुशोभित हैं.

बाएं हाथ में धनुष
भगवान राम ने अपने बाएं हाथ में सोने का धनुष लिया हुआ है और दाएं हाथ में सोने का बाण.

गले में वनमाला
भगवान राम ने गले में फूलों की वनमाला धारण की है.

तिलक
रामलला के मस्तक पर हीरे और माणिक्य से जड़ीत तिलक पहनाया गया है.

चरणों के नीचे कमल
रामलला के के चरणों के नीचे सोने की माला से सजी कमल शोभायमान है.

खिलौने
रामलला के पास चांदी से बने हाथी, घोड़ा, झुनझुना, लट्टू, खिलौनागाड़ी रखे हुए हैं.

मस्तक के ऊपर छत्र
रामलला के मस्तक के ऊपर सोने का छत्र लगाया गया है.

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This