Republic Day 2024: गणतंत्र दिवस परेड में झांकियां हर बार आकर्षण का केंद्र रही है. कल यानी 24 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने निवास स्थान पर झांकियां बनाने वालें कलाकारों से मिलेंगे. इस दौरान पीएम मोदी राष्ट्रीय कैडेट कोर कैडेट्स से भी मुलाकात करेंगे. इस बार गणतंत्र दिवस परेड में कुल 30 झांकियां शामिल हो रही हैं. दिल्ली कैंट के परेड ग्राउंड में सोमवार को इनकी पहली झलक देखने को मिली. इसमें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 26 और सर्विसेज की 4 झांकियां होंगी.
इस बार दिखेंगी 30 झांकियां
डिफेंस के पीआरओ मनोज रूड़कीवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि गणतंत्र दिवस से पहले होने वाले एटहोम समारोह में यह मुलाकात होगी. इस साल का गणतंत्र दिवस समारोह महिलाओं पर केंद्रित है और इसका मोटो विकसित भारत है. गणतंत्र दिवस परेड के दौरान 30 झांकियां प्रदर्शित की जाएंगी. इनमें 26 झांकियां विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की होंगी. इसरो, काउंसिल ऑफ सांटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च, मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रानिक्स एंड इन्फर्मेशन, मिनिस्ट्री ऑफ पोर्ट, शिपिंग एंड वॉटरवे, आईटीबीपी, इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया, मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर और मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर की झांकियां भी परेड में शामिल होंगी. गणतंत्र दिवस के बाद 26 से 31 जनवरी तक लाल किले में भारत पर्व का आयोजन होगा. इसमें भी सात झांकियां देखने को मिलेंगी. यहां असम, हिमाचल प्रदेश, गोवा, जम्मू कश्मीर, कर्नाटक, त्रिपुरा आदि की झांकियां शामिल होगी.
90 मिनट चलेगा गणतंत्र दिवस समारोह
इस बार का गणतंत्र दिवस समारोह 10.30 बजे शुरू होगा और 90 मिनट तक चलेगा. झांकियों में सबसे पहले नेवी, नेवी वेटर्न, एयरफोर्स जैसी सर्विसेज की झांकियां होंगी. इसके बाद राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की झांकियां आएंगी.