CUET PG 2024 के लिए आवेदन की लास्ट डेट कल, फटाफट करें रजिस्ट्रेशन

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

CUET PG 2024: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी)  पीजी ( CUET PG 2024) के लिए आवेदन की कल यानी 24 जनवरी को अंतिम तारीख है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) 24 जनवरी 2024 को  एप्लीकेशन विंडो बंद(11.50 pm) कर देगा. ऐसे में जिन इच्छुक अभ्‍यर्थियों ने अभी तक इसके लिए आवेदन नहीं किया है वे सभी कल तक रजिस्‍ट्रेशन कर सकते हैं. आवेदन के लिए अभ्‍यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाकर ऑनलाइन अप्‍लाई करना होगा. वहीं आवेदन शुल्क 25 जनवरी तक जमा कर सकते हैं. इस बार एनटीए ने रजिस्‍ट्रेशन के लिए नई वेबसाइट जारी की है.

एप्लीकेशन करेक्शन 

बता दें कि अभ्‍यर्थियों के लिए अपने एप्लीकेशन में विवरणों को सही करने की विंडो 27 जनवरी से ओपेन होगी, जो 29 जनवरी 2024 को रात 11:50 बजे बंद होगी. इस बीच आवेदनकर्ता अपने आवेदन में सुधार कर सकते हैं. एनटीए द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक, सीयूईटी पीजी 2024 परीक्षा 11 मार्च से 28 मार्च के बीच आयोजित किया जाएगा. एग्‍जाम की अवधि 1 घंटा 45 मिनट की होगी.

ये भी पढ़ें :- Ayodhya Ram Mandir: इस नियम के तहत कर पाएंगे रामलला के दर्शन, कल से आम श्रद्धालुओं के लिए खुलेगा राममंदिर

कहां और कैसे करें रजिस्ट्रेशन ?

  • रजिस्‍ट्रेशन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर विजिट करें.
  • होम पेज पर दिख रहे रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
  • अब मेल आईडी, फोन नंबर, जन्मतिथि भरकर पंजीकरण करें.
  • अब एप्लीकेशन फॉर्म भरकर डाक्यूमेंट्स अपलोड करें.
  • आवेदन शुल्‍क जमा करें और सबमिट ऑप्‍शन पर क्लिक करें.

तीन शिफ्टों में होगा एग्‍जाम 

सीयूईटी पीजी 2024 परीक्षा का आयोजन तीन पालियों में होगा. पहली शिफ्ट  सुबह 9 बजे से 10:45 बजे तक, दूसरी शिफ्ट दोपहर 12:45 से 2:30 बजे तक और तीसरी शिफ्ट शाम 4:30 से 6:15 बजे तक.

कितने शहरों में होगा एग्‍जाम

इस एग्‍जाम को भारत और विदेश के 324 शहरों में आयोजित किया जाएगा, जिसमें 24 शहर इंटरनेशनल एग्‍जाम सेंटर के लिए नामित होंगे.

ये भी पढ़ें :- भारतीय शेयर बाजार में गजब की बढ़ोत्तरी, बना दुनिया का चौथा सबसे बड़ा शेयर मार्केट

 

 

 

Latest News

US Election: राष्ट्रपति बाइडेन ने ट्रंप के समर्थकों को बताया ‘कचरा’ तो भड़की रिपब्लिकन पार्टी, कहा…

US Election: जैसे-जैसे अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव नजदीक आ रहे हैं, उम्मीदवारों के बीच जुबानी जंग भी बढ़ती जा...

More Articles Like This