Back Pain Treatment: कमर के दर्द से हैं परेशान, आज ही करें ये आसान उपाय; जल्द पाएं राहत

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Back Pain Treatment: आज के भागदौड़ वाली जिंदगी में गलत खानपान के चलते शरीर कमजोर होने लग रहा है. शरीर में कैल्शियम और विटामिन की कमी होने शरीर धीरे-धीरे भीतर से खोखला होता जा रहा है. जिसके चलते आज के समय में ज्यादात्तर लोग कमर दर्द की समस्या से जूझ रहे हैं. ऐसे में यदि आप भी कमर दर्द जैसी समस्या से पीड़ित हैं और एक जगह ज्यादा देर तक नहीं बैठ पा रहे हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बता रहे हैं, जिससे आपको कमर दर्द की समस्या से निजात मिलेगा.

कमर दर्द से जल्‍द राहत पाने का उपाय

  • अगर आप कमर दर्द की समस्या से पीड़ित हैं तो सेंधा नमक की पानी से नहाएं. इसके पानी से नहाने से आपका चुटकियों में गायब हो जाएगा. इससे कमर दर्द में काफी आराम मिलता है.
  • अगर आप हमेशा कमर दर्द की समस्या से परेशान हैं तो आपको अनार का सेवन रोजाना करना चाहिए. इससे शरीर में आयरन की भी कमी पूरी होती है.
  • अगर आप कमर दर्द की समस्या से आराम चाहते है तों रोजाना कमर पर मेथी का तेल लगाएं. इस तेल की रोजाना मालिश करने से कमर दर्द में रहात मिलती है.
  • अगर आप बार-बार हो रहे कमर दर्द से परेशान हैं तो रोजाना अजवाइन का सेवन करें. अजवाइन का रोजाना सेवन करने कमर दर्द जैसी समस्या दूर होती है.
  • अगर आप कमर दर्द से निजात पाना चाहते हैं तो सूखी हल्दी की फली को ब्लेंड करें और उनका एक अच्छा पाउडर बना लें. रोजाना एक गिलास गर्म दूध लें, उसमें एक चम्मच शुद्ध घी और आधा चम्मच हल्दी पाउडर अच्छी तरह मिलाएँ, जब तक कि दूध का झाग न आ जाए. इसके बाद  इस मिश्रण को नियमित रूप से खड़े होकर पियें. इसे रोजाना पीने से कमर दर्द की समस्या से धीरे-धीरे छुटकारा मिल जाएगा.

कमर दर्द के लिए क्या करें और क्या न करें-

  • रोजाना सुबह व्यायाम करें
  • अगर आपके पास बैठने की नौकरी है, तो हर आधे घंटे में हिलने-डुलने की कोशिश करें
  • अच्छी मुद्रा में सोएं
  • पौष्टिक भोजन खाएं
  • धूम्रपान से बचें
  • अपने शरीर की मालिश करें
  • हैवीवेट न उठाएं
  • अपने अत्यधिक तनाव को सीमित करें
  • शारीरिक गति बढ़ाएँ

(Disclaimer: इस लेख में दी गई सामान्य जानकारियों और घरेलू नुस्खों पर आधारित है. इसे अपनानेे से पहले चिकित्सक विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This