ग्लोइंग स्किन के लिए मेकअप नहीं, ये टिप्स करें फॉलो 

बेदाग और खूबसूरत चेहरा किसे नहीं चाहिए होता है, लेकिन मेकअप प्रोडक्ट्स के अधिक इस्तेमाल से स्किन खराब हो जाती है.

कई बार महिलाएं मेकअप करने का बेसिक स्टेप नहीं जानती हैं, जिससे चेहरा खुरदरा नजर आने लगता है. ऐसे में हम आपको कुछ बेसिक स्टेप्स बताएंगे. जिससे आप ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं.

अक्सर चेहरे पर जमी गंदगी के कारण चेहरे की रंगत खोने लगती है. ऐसे में जरूरी है कि पहले फेस को अच्छे से साफ करें. आप मेकअप हटाने के लिए क्लीन्जर का इस्तेमाल कर सकते हैं.

क्लीन्जर के बाद टोनर लगाना न भूलें. क्योंकि अक्सर मेकअप करने के बाद त्वचा खुरदरी दिखने लगती है. टोनर चेहरे को साफ कर पोर्स को कम करता है.

सीरम स्किन को टाइट रखता है और ग्लो बढ़ाता है. आप इसे टोनर के बाद अप्लाई करें.

सीरम के बाद स्किन को ऑयल, क्रीम से मॉइस्चराइज करें. इससे हमारी स्किन हाइड्रेटेड रहती है.

अब लास्ट स्टेप में सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें. सनस्क्रीन यूवी किरणों से होने वाली टैनिंग से बचाता है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी, विधि, तरीक़ों पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)