Kuno National Park: मध्य प्रदेश का कूनो नेशनल पार्क एक बार फिर से चर्चा का केंद्र बना हुआ है. दरअसल, आज कूनो में मादा चीता आशा के बाद अब ज्वाला ने भी तीन नए शावकों को जन्म दिया है. बता दें कि कुछ दिनों पहले ही नामीबियाई चीता आशा ने भी तीन नए शावकों को जन्म दिया था. इसके बाद अब ज्वाला ने भी तीन नए शावकों को जन्म दिया है. कूनों में चीतों का कुनबा लगातार बढ़ रहा है.
कूनो में चीतों के बढ़ते कुनबे को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि हम सबके लिए सौभाग्य की बात है कि कूनो राष्ट्रीय उद्यान में मादा चीता ज्वाला ने तीन शावकों को जन्म दिया है. अब कुल 21 चीता हो गए हैं. इसके लिए मैं सबको बधाई दूंगा. आप भी देखिए सीएम मोहन यादव ने क्या कहा…
#WATCH भोपाल (मध्य प्रदेश): मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “हम सबके लिए सौभाग्य की बात है कि कूनो राष्ट्रीय उद्यान में मादा चीता ज्वाला ने तीन शावकों को जन्म दिया है। अब कुल 21 चीता हो गए हैं। इसके लिए मैं सबको बधाई दूंगा…” pic.twitter.com/2CGrU1tAGg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 23, 2024
कूनों में अब तक क्या क्या हुआ
- 17 सितंबर को 8 चीते नामीबिया से लाए गए.
- 18 फरवरी 2023 दक्षिण अफ्रीका से 12 चीते आए.
- 26 मार्च को पहली बार चीता साशा की मौत.
- 27 मार्च 2023 को ज्वाला ने 4 शावकों को जन्म दिया.
- 23 अप्रैल 2023 नर चीता उदय की मौत.
- 9 मई 2023 बीमारा मादा चीता दशा की मौत.
- 23 मई 2023 को ज्वाला चीते के नन्हे शावक की मौत.
- 25 मई 2023 चीता ज्वाला के दो और शावकों की मौत.
- 11 जुलाई 2023 को चीता तेजस ने तोड़ा दम.
- 14 जुलाई 2023 को चीता सूरज की हुई मौत.
- 2 अगस्त 2023 चीता धात्री की मौत.
- 3 जनवरी 2024 मादा चीता आशा ने 3 शावकों को जन्म दिया.
- 23 जनवरी को मादा चीता ज्वाला ने 3 नए शावकों को जन्म दिया.