Petrol Diesel Prices: सरकारी तेल कम्पनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल डीजल (Petrol-Diesel) के दाम जारी कर देती है. प्रीतिदन की तरह आज के लिए भी तेल कंपनियों ने पेट्रोल डीजल के दाम जारी कर दिए है. ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में एक दिन उछाल के बाद बुधवार सुबह फिर गिरावट दिख रही. इस बीच सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के खुदरा रेट भी जारी कर दिए हैं. आज कई शहरों में तेल की कीमतों में बदलाव दिख रहा है. नोएडा में पेट्रोल महंगा हुआ है, गाजियाबाद में आज कोई बदलाव नहीं हुआ, जहां पेट्रोल 96.58 रुपये लीटर बिक रहा है.
सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार, नोएडा में पेट्रोल 35 पैसे चढ़कर 97.00 रुपये लीटर बिक रहा है, तो डीजल 32 पैसे महंगा होकर 90.14 रुपये लीटर हो गया है. बिहार के बक्सर जिले में आज पेट्रोल 29 पैसे बढ़कर 108.55 रुपये लीटर तो डीजल 29 पैसे चढ़कर 95.27 रुपये लीटर बिक रहा है. राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज सुबह पेट्रोल 3 पैसे सस्ता होकर 108.45 रुपये लीटर पहुंच गया है, जबकि डीजल 3 पैसे की गिरावट के साथ 93.69 रुपये लीटर बिक रहा है.
चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत
– दिल्ली पेट्रोल 96.72 रुपये, जबकि डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
– मुंबई पेट्रोल 106.31 रुपये, जबकि डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
– चेन्नई पेट्रोल 102.63 रुपये, जबकि डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
– कोलकाता पेट्रोल 106.03 रुपये, जबकि डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
इन शहरों में भी नए भाव जारी
– नोएडा में पेट्रोल 97.00 रुपये, जबकि डीजल 90.14 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
– जयपुर में पेट्रोल 108.45 रुपये, जबकि डीजल 93.69 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
– बक्सर में पेट्रोल 108.35 रुपये, जबकि डीजल 95.27 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.