Vande Bharat Express: वंदे भारत एक्सप्रेस से अयोध्या जाने का बना रहे हैं प्लान, जान लीजिए किराया और टाइमिंग

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ayodhya Anand Vihar Vande Bharat Express: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है. लोग बस, ट्रेन और फ्लाइट से रामनगरी अयोध्या पहुंच रहे हैं. अयोध्या लोग आसानी से पहुंच सके, इसके लिए रेलवे ने कई ट्रेनों की सौगात दी है. इसमें से एक प्रीमियम ट्रेन वंदे भारत भी है. इस ट्रेन के चलने से अयोध्या और दिल्ली के बीच की कनेक्टिविटी काफी अच्छी हो गई है. कम समय में यात्री अयोध्या से दिल्ली और दिल्ली से अयोध्या की यात्रा कर पा रहे हैं.

इस ट्रेन का परिचालन 4 जनवरी से शुरू किया गया था, हालांकि 30 दिसंबर, 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ट्रेन का उद्घाटन किया गया था. आइए आपको इस ऑर्टिल में बताते हैं कि अयोध्या से आनंद विहार के बीच चलने वाली इस ट्रेन की टाइमिंग क्या है और इसका किराया कितना लगता है.

रेलवे द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार आनंद विहार-अयोध्या वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में छह दिन संचालित होगी. इसकी नई टाइमिंग भी सामने आई है. बता दें कि सेमी हाईस्पीड ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से सुबह 6:10 बजे चलेगी और दोपहर 2:30 बजे अयोध्या धाम जंक्शन पहुंचेगी.

क्या है ट्रेन की टाइमिंग और रूट

आपको बता दें कि आनंद विहार और अयोध्या धाम जंक्शन के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस अयोध्या में पहुंचने से पहले, कानपुर सेंट्रल और लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन को कवर करेगी. ट्रेन कानपुर सेंट्रल और चारबाग दोनों रेलवे स्टेशनों पर 5 मिनट के लिए रूकेगी. आनंद विहार से सुबह 6:10 पर चलने के बाद ट्रेन 11 बजे कानपुर सेंट्रल और दोपहर 12:25 बजे चारबाग पहुंचेगी. इसके बाद दोपहर 2:30 बजे अयोध्या धाम जंक्शन पहुंचेगी. वहीं, अयोध्या धाम जंक्शन से दोपहर 3:20 बजे चलेगी और रात 11:40 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.

जानिए क्या है किराया

अगर आप भी इस ट्रेन से सफर करना चाहते हैं तो आपको इसके टिकट फेयर के बारे में जानकारी होनी चाहिए. आपको बता दें कि अयोध्या से दिल्ली तक, 22425 वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए सामान्य टिकट की कीमत एसी चेयर कार (सीसी) के लिए 1570 रुपये है. वहीं, एक्जीक्यूटिव चेयर कार (ईसी) के लिए 2915 रुपये है.

वहीं, अयोध्या से दिल्ली के लिए तत्काल टिकट एसी चेयर कार (सीसी) के लिए 1805 रुपये और एक्जीक्यूटिव चेयर कार (ईसी) के लिए 3440 रुपये है.

यह भी पढ़ें: Mamata Banerjee: I.N.D.I.A गठबंधन को बड़ा झटका, ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में अकेले लड़ेंगी चुनाव

Latest News

UNSC में अमेरिका के वीटो की OIC ने की आलोचना, भारत वाली मांग को दी प्राथमिकता

UNSC Resolution: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अमेरिका ने एक बार फिर से इजरायल के बचाव में वीटो का...

More Articles Like This