Gallantry And Service Medals 2024: गृह मंत्रालय की ओर से गणतंत्र दिवस 2024 के अवसर पर राष्ट्रीय वीरता और सेवा पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है. मंत्रालय द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार, इस साल पुलिस, अग्निशमन सेवा, होम गार्ड, नागरिक सुरक्षा और सुधार सेवा के 1132 कर्मियों को वीरता और सेवा पदक पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा.
मंत्रालय ने बताया कि इन पुरस्कारों में राष्ट्रपति द्वारा दिए जाने वाले राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार से दो कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा. वहीं, वीरता पुरस्कार से 275 कर्मी सम्मानित होंगे. इन कुल 277 वीरता पुरस्कार पाने वालों में 119 कर्मी माओवाद और नक्सलवाद से प्रभावित इलाकों में कार्यरत रहे हैं. इसके अलावा 133 कर्मी जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में तैनात रहे हैं. वहीं, दूसरे क्षेत्रों के 25 कर्मियों को भी उनकी वीरतापूर्ण कार्रवाई के लिए सम्मानित किया जाएगा.
किस राज्य को कितने वीरता पुरस्कार?
275 वीरता पुरस्कारों में से सबसे ज्यादा 72 वीरता पुरस्कार जम्मू-कश्मीर पुलिस के कर्मियों को दिया जाएगा. इसके बाद दूसरा नंबर पर छत्तीसगढ़ के 26 कर्मियों को यह सम्मान दिया जाएगा. झारखंड के 23, महाराष्ट्र के 18, ओडिशा के 15, दिल्ली के आठ, CRPF के 65 और SSB-CAPF व अन्य राज्य-केंद्र शासित प्रदेश की सेवाओं के 21 कर्मियों को वीरता पुरस्कार मिलेगा.
इन वीरता पुरस्कारों के अलावा विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति की तरफ से 102 मेडल्स दिए जाएंगे. इनमें 94 पुलिस सेवा, 4 दमकल सेवा और 4 नागरिक सुरक्षा और होमगार्ड सेवा के कर्मियों को देने का एलान किया गया है. 753 सराहनीय सेवा के लिए भी पुरस्कारों की घोषणा की गई है. इनमें पुलिस सेवा को 667, दमकल सेवा को 32, नागरिक सुरक्षा-होमगार्ड सेवा को 27 और सुधार सेवा के 27 कर्मियों को देने का ऐलान हुआ है.
ये भी पढ़ें :- UPSC IES ISS Result 2023: आईईएस और आईएसएस परीक्षा का फाइनल परीणाम जारी, निश्चल और निखिल ने किया टॉप