हैदराबादः बीतें दिनों तेलंगाना सरकार के एक अधिकारी के ठिकानों पर एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) की छापेमारी हुई. इस छापेमारी में अपार धन मिला है. बताया गया है कि अधिकारी शिव बालाकृष्ण के परिसरों से 100 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है.
एसीबी के अधिकारियों को बालाकृष्ण के पास से 40 लाख कैश, दो किलो सोना, कई महंगी घड़ियां, कई महंगे स्मार्टफोन, 10 लैपटॉप और कई दस्तावेज बरामद हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, एसीबी ने अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है.
जाने कौन है बालाकृष्ण
बताया गया है कि शिव बालाकृष्ण तेलंगाना राज्य रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (टीएसआरईआरए) के सचिव और मेट्रो रेल में योजना अधिकारी हैं. इससे पहले बालकृष्ण हैदराबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी में टाउन प्लानिंग के निदेशक के रूप में काम कर चुका है.
कैश गिनने की मशीनें बरामद
अधिकारी बालाकृष्ण के पास से कैश गिनने की कई मशीनें भी मिली हैं. वहीं, उसके आवास पर कुछ ऐसे कागजात भी मिले, जिसमें 4 बैंक लॉकर की भी बात सामने आई है. हालांकि, अभी अधिकारियों ने इन लॉकरों की तलाशी नहीं ली है.