CUET PG 2024: सीयूईटी पीजी 2024 के लिए जिन इच्छुक उम्मीदवार ने आवेदन नहीं किया था, उनके लिए एक अच्छा मौका है. दरअसल, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-पोस्टग्रेजुएट (सीयूईटी पीजी 2024) के लिए आवेदन की समय सीमा को बढ़ा दिया है. इच्छुक छात्र एवं छात्राएं 31 जनवरी, 11:50 बजे तक आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. मालूम हो कि इससे पहले आवेदन के लिए 24 जनवरी 2024 अंतिम तारीख थी.
इस तरह करें रजिस्ट्रेशन
- रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर विजिट करें.
- होम पेज पर दिख रहे रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
- अब मेल आईडी, फोन नंबर, जन्मतिथि भरकर पंजीकरण करें.
- अब एप्लीकेशन फॉर्म भरकर डाक्यूमेंट्स अपलोड करें.
- आवेदन शुल्क जमा करें और सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें.
CUET PG 2024 परीक्षा विवरण
नोटिफिकेशन के मुताबिक, केंद्रीय, राज्य, निजी और डीम्ड विश्वविद्यालयों समेत 230 विश्वविद्यालय सीयूईटी पीजी 2024 के जरिए पीजी कार्यक्रमों के लिए प्रवेश आयोजित करेंगे. कुछ शीर्ष विश्वविद्यालय दिल्ली विश्वविद्यालय, जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय,सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद और जामिया मिलिया इस्लामिया हैं. सीयूईटी पीजी का परीक्षा 11 से 28 मार्च तक देश भर के विभिन्न परीक्षा शहरों में आयोजित किया जाएगा.
CUET PG 2024 तीन पालियों में परीक्षा
एनटीए की ओर से कंप्यूटर आधारित सीयूईटी पीजी परीक्षा तीन पालियों में कराई जाएगी. पहली पाली सुबह 9 बजे से 10.45 बजे तक, दूसरी पाली 12:45 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक और तीसरी शिफ्ट शाम 4:30 बजे से शाम 6:15 बजे तक होगी. इस वर्ष यह परीक्षा देश-विदेश के 324 शहरों में आयोजित की जाएगी. CUET PG परीक्षा इस साल विदेश के 24 शहरों में भी होगा.
ये भी पढ़ें :- Gallantry Awards: इस साल वीरता-सेवा पदक से सम्मानित होंगे 1132 कर्मी, इस राज्य को सबसे ज्यादा पुरस्कार