Republic Day 2024: भारत में हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस साल देश अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. सात दशक से अधिक समय हो चुका है जब 1950 में हमारे देश में संविधान लागू हुआ और भारत एक गणतंत्र देश बना. इस बार भारत अपना 75वां गणतंत्र दिवस मनाने की तैयारी कर रहा है. हर साल इस दिन को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है.
ये भी पढ़े: गणतंत्र दिवसः विद्वेष फैलाने वालों के खिलाफ करें कड़ी कार्रवाईः CM योगी
केंद्रीय रक्षा मंत्री ने किया ट्विट…
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर ट्विट करते हुए लिखा- भारत की रक्षा शक्ति में नारी शक्ति की भूमिका निरंतर बढ़ती जा रही है. प्रधानमंत्री श्री @narendramodi के नेतृत्व में जीवन के हर क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण हो रहा है. इस बार गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान कर्तव्य पथ पर, देश की नारीशक्ति का भव्य स्वरूप, भारत ही नहीं पूरे विश्व को दिखाई देगा.
भारत की रक्षा शक्ति में नारी शक्ति की भूमिका निरंतर बढ़ती जा रही है। प्रधानमंत्री श्री @narendramodi के नेतृत्व में जीवन के हर क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण हो रहा है। इस बार गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान कर्तव्य पथ पर, देश की नारीशक्ति का भव्य स्वरूप, भारत ही नहीं पूरे विश्व को… pic.twitter.com/9uwY1nbaOJ
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) January 25, 2024