बठिंडाः कभी-कभी कुछ ऐसे मामले भी हमारे संज्ञान में आते है, जिसको जानकर हैरानी के साथ ही हंसी भी आती है. कुछ इसी तरह का मामला पंजाब के बठिंडा से आ रहा है. यहां एक मुर्गा बेचारा मुसीबत में पड़ गया. मुर्गा एक मामले में पुलिस कस्टडी में है और केस प्रॉपर्टी बन गया है. पुलिस को अदालत में कार्रवाई के दौरान उसे पेश करना होगा.
पुलिस कस्टडी में पाला जा रहा है मुर्गा
हुआ यूं कि, बल्लुआना गांव में मुर्गों की लड़ाई करवाने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने के अलावा एक मुर्गे को भी कब्जे में लिया. पकड़े गए आरोपी को जमानत पर छोड़ दिया गया, जबकि मुर्गे को पुलिस कस्टडी में पाला जा रहा है.
केस चलने तक रहेगी पुलिस कस्टडी में
केस चलने तक यह मुर्गा पुलिस की कस्टडी में रहेगा और अदालत की कार्रवाई के दौरान उसे कोर्ट में पेश भी किया जाएगा. पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान 11 ट्राफियां बरामद की हैं.
लड़ाई प्रतियोगिता के दौरान पुलिस ने किया था रेड
मालूम हो कि जानवरों, पशु-पछियों की प्रतियोगिताओं पर प्रतिबंध लगा हुआ है, लेकिन गांव बल्लुआना में कुछ लोग मुर्गों की लड़ाई प्रतियोगिता करवा रहे थे. इसकी जानकारी होने पर पुलिस ने मौके पर रेड कर राजविंदर सिंह को गिरफ्तार कर एक मुर्गा और 11 ट्रॉफियां बरामद किया, जबकि मौके से उसके साथी जगसीर सिंह और गुरजीत सिंह फरार हो गए. पुलिस ने राजविंदर सिंह को जमानत दे दी है, जबकि उसका मुर्गा पुलिस की कस्टडी में है. जांच अधिकारी निर्मलजीत सिंह ने बताया कि मुर्गा को पुलिस की कस्टडी में पाला जा रहा है. अदालती कार्रवाई के दौरान गवाही के लिए मुर्गे को भी अदालत में पेश किया जाएगा.