Weather in UP: अभी नहीं मिलेगी सर्दी से राहत, 18 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Weather in UP: उत्तर प्रदेश में अभी सर्दी की बेदर्दी से राहत मिलने वाली नहीं है. कोहरा और गलन अभी अपनी ताकत का एहसास कराएगा. मौसम विभाग ने प्रदेश के 18 जिलों के लिए रेड अलर्ट, 21 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और 17 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इस भविष्यवाणी से प्रदेश का 70 फीसदी हिस्सा सर्दी और शीतलहर की जद में आ गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, ठंड का प्रभाव ऐसे ही रहा तो गलन और ठिठुरन में और भी इजाफा होगा.

इन जिलों में है कोल्ड और फॉग का रेड अलर्ट
ज्योतिबा फुले नगर, लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद, रामपुर, बदायूं, लखनऊ, कानपुर, बरेली, रायबरेली, काशीराम नगर, हरदोई, सीतापुर, बाराबंकी, गोंडा, फर्रुखाबाद, कन्नौज, शाहजहांपुर और पीलीभीत में कोहरे और शीतलहर का रेड अलर्ट जारी किया गया है.

इन जिलों में दिखेगा ऑरेंज अलर्ट का असर
बागपत, आगरा, मुजफ्फरनगर, एटा, बिजनौर, अलीगढ़, फिरोजाबाद, मैनपुरी, बहराइच, श्रावस्ती, सिद्धार्थ नगर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, मथुरा, गाजियाबाद, बुलंदशहर, सुल्तानपुर, अमेठी, गौतम बुद्ध नगर, मेरठ जिले में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है.

इन जिलों में सर्दी का सितम ढाएगा येलो अलर्ट
महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, बस्ती, संत कबीर नगर, गोरखपुर, आजमगढ़, जौनपुर, संत रविदास नगर, प्रयागराज, कौशांबी, कानपुर देहात, हमीरपुर, जालौन, इटावा, औरैया और फतेहपुर में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

Latest News

बोतल में लगाना चाहते हैं मनी प्लांट? जान लें ये सीक्रेट तरीका, तेजी से ग्रो करेगा पौधा

Money Plants Grow in a Bottle of Water: प्राकृतिक से प्रेम करने वाले लोग अक्‍सर अपने घरों को सजाने के...

More Articles Like This