UCC in Uttarakhand: उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू करने को लेकर काफी दिनों से चर्चा चल रही है. इसके लिए प्रदेश में एक कमेटी का गठन किया गया था, जिसकी रिपोर्ट भी आ गई है. माना जा रहा है जल्द ही राज्य में कानून लागू किया जा सकता है. उत्तराखंड में आने वाले दिनों में यूसीसी कानून को लागू किया जा सकता है. इसको लेकर आज राज्य के पुष्कर सिंह धामी ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ड्राफ्ट का काम पूरा कर लिया है. जानिए उन्होने क्या कहा…
यूसीसी के लिए ड्राफ्ट रिपोर्ट पूरी
आपको बता दें कि रूड़की में एक कार्यक्रम में बोलते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय यूसीसी कमेटी ने अपना ड्राफ्ट पूरा कर लिया है. ये जानकारी मुझे आज ही दी गई है. जैसे ही हमें ड्राफ्ट मिलेगा, हम विधानसभा का सत्र बुलाएंगे और पूरे राज्य में समान नागरिक संहिता लागू करेंगे.
सीएम धामी के इस बयान से स्पष्ट हो गया है कि, जल्द से जल्द ही पहाड़ी राज्य समान नागरिक संहिता का कानून लागू किया जा सकता है. आपको बता दें कि इससे पहले राज्य के वित्त मंत्री ने यूसीसी को लेकर संकेत दिए थे.
#WATCH रूड़की: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय यूसीसी कमेटी ने अपना ड्राफ्ट पूरा कर लिया है। ये जानकारी मुझे आज ही दी गई है। जैसे ही हमें ड्राफ्ट मिलेगा, हम विधानसभा का सत्र बुलाएंगे और पूरे राज्य में समान… pic.twitter.com/7FVZZYblAP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 25, 2024
यूसीसी को लेकर चर्चा
उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के पहले से राज्य में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लागू करने की चर्चा चल रही है. इसको लेकर कई बार बैठक भी हो चुकी है. अब सीएम धामी मे खुद स्पष्ट कर दिया है कि राज्य में बहुत जल्द ये कानून लागू हो जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आने वाले बजट सत्र के दौरान विधानसभा की पटल पर इस बिल को रखा जा सकता है. या इससे पहले विशेष सत्र बुलाकर भी कानून को लागू किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Ramcharitmanas Controversy: स्वामी प्रसाद मौर्य की याचिका पर यूपी सरकार को नोटिस, चार सप्ताह में SC ने मांगा जवाब