Republic Day 2024: पूरा देश आज 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. ऐसे में दिल्ली के कर्तव्य पथ पर सैन्य ताकतों का प्रदर्शन किया गया. कर्तव्य पथ पर तीनों सेनाओं की परेड के साथ राज्यों की झांकियां निकाली गईं. इस बार दिल्ली के कर्तव्य पथ पर फ्रांस की सेना ने भी हिस्सा लिया है, आज के कार्यक्रम के दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैंक्रो मुख्य अतिथि रहे. वह अपने 2 दिवसीय भारत की यात्रा पर हैं. कार्यक्रम की शुरुआत से पहले राष्ट्रपति ने ध्वजारोहण किया और उन्हें 21 तोपों की सलामी दी गई. इसके बाद सेना की परेड व राज्यों की झांकियां निकाली गई. इस दौरान सबसे ज्यादा चर्चा उत्तर प्रदेश के झांकी की रही.
दअसल, उत्तर प्रदेश की झांकी का थीम ‘अयोध्याः विकसित भारत-समृद्ध विरासत’ है. उत्तर प्रदेश की झांकी में भगवान राम का बाल स्वरूप, जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की झलक, बीच की हिस्से में साधु और रैपिड रेल का मॉडल, साथ ही पिछले हिस्से में ब्रह्मोस मिसाइल की झलक दिखाई दी. इस झांकी ने सभी का मन मोह लिया. आप भी देखिए वीडियो…
#WATCH | The #RepublicDay2024 tableau of Uttar Pradesh takes part in the parade.
The theme of the tableau is based on ‘Ayodhya: Viksit Bharat-Samradh Virasat’. The front of the tableau symbolises the Pranpratishtha ceremony of Ram Lalla, showcasing his childhood form. pic.twitter.com/VHdsaiVMvo
— ANI (@ANI) January 26, 2024