Bihar Political Crisis: बिहार की राजानीति में पल पल कुछ ना कुछ हो रहा है. माना जा रहा है कि नीतीश कुमार आने वाले दिनों में इस्तीफा दे सकते हैं. ऐसे में बिहार की राजनीति के लिए अगले 48 घंटे अहम हैं. कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार एक बार फिर से पाला बदल सकते हैं और बीजेपी के साथ बिहार में नई सरकार का गठन हो सकता है. उधर मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि राजद प्रमुख लालू प्रासाद यादव अलग प्लान के तहत काम कर रहे हैं.
दरअसल, लालू यादव की कोशिश है कि अगर नीतीश से गठबंधन टूटे तो भी बिहार में आरजेडी की सरकार रहे. जानाकरी के अनुसार लालू यादव जोड़-तोड़ की कोशिश में लगे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार लालू, जीतनराम मांझी को भी साधने की कोशिश मे हैं.
बिहार में होगा महाराष्ट्र वाला खेला?
बिहार की राजनीति में आने वाले 48 घंटे बेहद अहम हैं. माना जा रहा है कि बिहार में बड़ा सियासी खेला हो सकता है. लालू प्रसाद यादव की कोशिश है कि अगर नीतीश बीजेपी के भी साथ चले जाएं तो बिहार में सरकार नहीं बना पाएं. कहा जा रहा है कि राजद प्रमुख की कोशिश है कि नीतीश की पार्टी के विधायक तोड़कर आरजेडी के साथ लाए जाएं. अगर ऐसा होता है तो राज्य में आरजेडी की सरकार बनी रहेगी. इस बात की आशंका है कि जैसे महाराष्ट्र में शिवसेना और शरद पवार की पार्टी एनसीपी के साथ हुआ, वैसी ही कुछ स्थिति बिहार में ना हो जाए.
बिहार में बन पाएगी आरजेडी की सरकार?
जानकारी दें कि बिहार में अगले साल यानी 2025 में विधानसभा चुनाव होने को हैं. 2020 में हुए विधानसभा चुनावों में आरजेडी ने 75, बीजेपी 74, जेडीयू ने 43, कांग्रेस ने 19, लेफ्ट ने 12, एआईएमआईएम ने 4 और हम ने सीटों पर जीत दर्ज की थी. बिहार में सरकार बनाने के लिए कुल 122 सीटें चाहिए. ये आंकड़ा उस स्थिति में पार हो सकता है, जब बीजेपी और जेडीयू मिलें या फिर आरजेडी और जेडीयू मिलें.
यह भी पढ़ें: Bihar Politics: बिहार में एक बार फिर बीजेपी के साथ आएंगे नीतीश? इस दिन शपथ ग्रहण की संभावना!