Shaniwar ke Upay: सनातन धर्म में शनिवार का दिन ग्रहों के न्यायाधीश शनि देव को समर्पित है. कर्माधिपति शनि देव मनुष्य के कर्मों के हिसाब से उसे फल देते हैं. ऐसी मान्यता है कि यदि शनिदेव किसी पर प्रसन्न होते हैं तो उसकी जिंदगी को खुशियों से भर देते हैं. वहीं, अगर वो किसी पर कुपित हो जाते हैं तो राजा को भी रंक बना देते हैं. शनि का प्रकोप दुर्घटना भी कराने में सक्षम होता है. अगर आपकी भी कुंडली में शनि दोष है तो ज्योतिष शास्त्र में कुछ विशेष उपाय बताए गए हैं, जिन्हें अपनाने से शनि देव की कृपा प्राप्त होती है. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में…
इन उपायों से प्राप्त होती है शनिदेव की कृपा
दीपक जलाएं
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनिवार के दिन सायंकाल में पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाना बेहद शुभ होता है. दीपक जलाने के बाद तीन, पांच या नौ बार आप वृक्ष की परिक्रमा कर सकते हैं. इस उपाय को करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं. इस बात का विशेष ध्यान रखें कि सरसों का तेल घर से ही ले जाएं.
ये भी पढ़ें- Clock Direction In Vastu: इस दिशा में गलती से भी ना रखें घड़ी, वरना हमेशा रहेंगे परेशान
क्षमता के अनुसार दान करें
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनिवार के दिन संध्या के बाद सरसों के तेल से बने भोजन, काले चने गरीब और जरूरतमंदों को खिलाएं. ऐसा करने से शनि देव का प्रकोप कम होता है और भक्तों को उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है.
सुंदरकांड का पाठ करें
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनिवार को हनुमान जी की भी पूजा-अर्चना की जाती है. हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए इस दिन सुंदरकांड का पाठ करें. साथ ही उनके समक्ष देसी घी का दीपक जलाएं. ऐसा करने से धन संबंधी समस्याएं दूर होती हैं.
वस्त्र उपहार करें
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनिवार को गरीब और जरूरतमंदों को जूता, चप्पल या वस्त्र दान करें. गरीबों की प्रसन्नता देख शनि देव जल्दी प्रसन्न होते हैं और अपनी विशेष कृपा प्रदान करते हैं.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)