Valentines Day 2024 Wishes: वैलेंटाइन डे पर पार्टनर को भेजें ये खूबसूरत मैसेज, ऐसे करें मोहब्बत का इजहार

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Valentines Day 2024 Wishes:  बुधवार को पूरी दुनिया प्यार के रंग में रंगी है. 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे (Valentines Day 2024) के दिन लोग अपने पार्टनर के साथ अपना एक-एक पल बिताते हैं. अपने जज्बात बयां कर उन्हें सबसे स्पेशल फील कराते हैं. अगर आप भी अपने पार्टनर को इंप्रेस करना चाहते हैं, तो कुछ खास संदेशों से आप इज्हार-ए-मोहब्बत कर सकते हैं. हम आपके लिए कुछ ऐसे चुनिंदा मैसेज लेकर आए हैं, जिसे भेजकर आप अपने महबूब को हैप्पी वैलेंटाइन डे कह सकते हैं.

इन खूबसूरत मैजेस से करें इजहार-ए-मोहब्बत

1. दिल ने जिसे जिंदगी भर चाहा है,
आज करूंगा में उनसे इकरार
जिसकी सदियों से तमन्ना की है,
उनसे करूंगा मेरे प्यार का इजहार

2. मोहब्बत ने बहुत कुछ सिखा दिया
मुझे तेरा सच्चा आशिक़ बना दिया।
ज़िन्दगी को फूलों-सा महका दिया
हर समां को तारों-सा सजा दिया

3. मेरी मोहब्बत का
बस इतना सा फ़साना है,
एक मेरा दिल है और
उसमें तुम्हें बसाना है

ये भी पढ़ें- Valentine’s Day 2024: इस वैलेंटाइन बिखेरना चाहती हैं अपना जलवा, तो ट्राई करें ये टिप्स, मिलेगा गॉर्जियस लुक

4. खुशबू अब आने लगी है
कालिया भी खिलने लगी है
रुत बदलने लगी है
जबसे दिल में मोहब्बत जगी है

5. प्रेम का कोई पर्याय भी नहीं है
प्रेम तो शाश्वत है
सत्यम्, शिवम् और सुंदरम् है

6. कुछ सोचु तो तेरा ही ख्याल आता है,
कुछ बोलू तो तेरा नाम आता है
कब तक मैं छुपाऊँ अपने दिल की बात,
तेरी हर एक अदा पे हमें प्यार आता है!
हैप्पी वैलेंटाइन डे डियर!

7. एहसास अगर हो तो
महसूस करो मोहब्बत को,
हर बात का इजहार
लबों से हो ये जरूरी तो नही

8. भुलाई नहीं जाती तुम्हारी बातें
तुम्हारी यादो में ही गुज़र रही हैं
मेरे दिन और रातें

9. होती नहीं है मोहब्बत सूरत से,
मोहब्बत तो दिल से होती है,
सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी,
कदर जिनकी दिल में होती है
हैप्पी वैलेंटाइन डे

10. आज मैं ये इजहार करता हूँ
जान भी तुझपर निसार करता हूँ
बेहिसाब, बेशुमार करता हूँ
मैं सिर्फ तुझसे प्यार करता हूँ
हैप्पी वैलेंटाइन डे

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This