Bihar Politics: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर बीजेेपी विधायक दल की बैठक जारी है. अब से कुछ देर में सीएम नीतीश कुमार इस्तीफा देने राजभवन जा सकते हैं. राजभवन और सीएम आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मीडिया सूत्रों की मानें तो नीतीश कुमार ने इस्तीफे का ऐलान कर दिया है. इसके पहले सीएम नीतीश कुमार के आवास से राजभवन तक के रास्ते को खाली करा दिया गया है.
जेडीयू विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार के इस्तीफे का ऐलान कर दिया गया है. इसके बाद नीतीश कुमार राजभवन जा रहे हैं. थोड़ी ही देर में नीतीश कुमार इस्तीफा दे देंगे.
जानिए लेटेस्ट अपडेट
सियासी गलियारे में चर्चा है कि सीएम आज यानी 28 जनवरी को इस्तीफा सौंप सकते हैं. इस्तीफे के बाद वो बीजेपी के सहयोगी से सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं. माना जा रहा है की नीतीश कुमार इस्तीफा देकर फौरन शपथ ग्रहण कर सकते हैं. बता दें कि NDA सरकार बनाने के लिए जीतन राम मांझी अपना समर्थन पत्र बीजेपी को सौंप चुके हैं.
जेपी नड्डा पहुंचेंगे पटना
जानकारी के मुताबिक बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा चार्टर्ड प्लेन से पटना पहुंचेंगे. वह 1:45 बजे दिल्ली से उड़कर 3 बजे के लगभग पटना पहुंचेंगे. नड्डा 7:30 बजे तक वापस दिल्ली पहुंचेंगे. चिराग पासवान भी उनके साथ जा सकते हैं.
जेडीयू एमएलसी बताई आरजेडी से नाराज होने की वजह
बिहार की राजनीतिक स्थिति और नीतीश कुमार को लेकर चल रही अटकलों पर जदयू एमएलसी नीरज कुमार ने कहा, ‘नीतीश कुमार का काम सराहनीय है. उन्होंने शासन के साथ कोई समझौता नहीं किया. आरजेडी इस बात से आहत है कि नीतीश कुमार ने बड़ी संख्या में नियुक्तियां कीं लेकिन यह बिना किसी गड़बड़ी के किया गया था, और जब पोस्टिंग की बात आती है तो कोई खेल नहीं खेला जा सकता था. कोई गुप्त लेन-देन नहीं किया गया था. हमने एक रास्ता खोजा और शासन के साथ कोई समझौता नहीं किया.’