अयोध्याः रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद भक्त प्रभु श्रीराम का दर्शन करने के लिए ब्याकुल हैं. शायद यही कारण है कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद लगातार छठवें दिन भी रामलला के दरबार मे भक्तों का हुजूम उमड़ा है. रविवार की छुट्टी होने की वजह से बड़ी संख्या में श्रद्धालु रामनगरी पहुंचे हैं. हालांकि, भक्तों को सुगमता पूर्वक दर्शन कराने के प्रयास लगातार जारी हैं.
भीड़ के कारण बढ़ाई गई लॉकर की सुविधा
पुलिस, प्रशासन और ट्रस्ट इस पर मशक्कत कर रहा है. सामान रखने के लिए लॉकर की सुविधा भी बढ़ा दी गई, लेकिन फिर भी अधिक भीड़ के कारण लॉकर की सुविधा भक्तों के लिए नाकाफी साबित हो रही है. सामान जमा करने के लिए भक्तों की लंबी लाइन लग रही है. तमाम भक्त प्राइवेट लॉकरों में सामान जमा करने को मजबूर हो रहे हैं. पिछले पांच दिनों में 14 लाख से अधिक भक्त भगवान श्रीराम के दर्शन कर चुके हैं. वही, रविवार को चार घंटे में करीब 30 हजार भक्तों के रामलला के दर्शन करने की सूचना है. राम जन्म भूमि पथ पर लगातार भक्तों की कतार लगी हुई है.
भक्तों के सहयोग के लिए लगाए गए अफसर और कर्मचारी
अयोध्या के डीएम ने बताया कि मंदिर परिसर में दर्शन से जुड़ी प्रत्येक व्यवस्था में सहयोग और निगरानी के लिए अफसरों के साथ ही कर्मचारियों को लगाया गया है. ये अफसर और कर्मचारी सुबह दर्शन शुरू होने से रात में इसकी अवधि खत्म होने तक ड्यूटी करेंगे. डीएम ने अफसरों और कर्मचारियों से कहा कि मंदिर परिसर में सजाए गए गमलों और फ्लावरिंग को सुव्यवस्थित रखा जाए. भीड़ के दबाव की वजह से इन्हें नुकसान न पहुंचे. जरूरत पड़ने पर इस काम में ट्रस्ट और एलएंडटी के कर्मचारियों का भी सहयोग लिया जाए.
बढ़ाई गई सुरक्षाकर्मियों की ड्टूटी
भक्तों की भीड़ को देखते हुए प्राण प्रतिष्ठा समारोह में लगाए गए सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी 30 जनवरी तक बढ़ा दी गई है. पहले इनकी ड्यूटी 25 जनवरी तक थी. भीड़ की स्थिति को देखते हुए ड्यूटी आगे भी बढ़ाई जा सकती है. एसपी सुरक्षा पंकज पांडेय ने बताया कि राम जन्मभूमि पथ पर श्रद्धालुओं के सामान रखने के लिए 14 नए काउंटर शुरू किए गए हैं. 15 का और निर्माण कराया जा रहा है.
भीड़ नियंत्रण के लिए राम जन्मभूमि पथ पर स्टील के जिगजैग बैरियर बढ़ाए गए हैं. अयोध्या जंक्शन से टेढ़ी बाजार के बीच 10 हजार, राम जन्मभूमि परिसर में 2 हजार व सुग्रीव किला के पास 5 हजार क्षमता का होल्डिंग एरिया बनाया गया है. भीड़ नियंत्रण के लिए टेढ़ी बाजार से नया घाट तक के इलाके को दर्शनार्थियों के लिए आरक्षित रखा गया है. इस क्षेत्र में वाहनों के आवागमन पर रोक लगाई गई है.