Bihar Politics: बिहार में पिछले 3 दिनों से चल रही राजनीतिक हलचलों के बाद आज सीएम नीतीश कुमार ने इस्तीफा दे दिय़ा. इसके बाद वह बीजेपी के साथ मिलकर नई सरकार का गठन करेंगे. बताया जा रहा है कि आज शाम 5 बजे नीतीश कुमार फिर से सीएम पद की शपथ लेंगे. नीतीश के महागठबंधन से अलग होने पर लालू प्रसाद यादव के बेटे और पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है.
तेजप्रताप यादव का करारा हमला
आपको बता दें कि तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया साइट X पर एक पोस्ट करने के साथ ही नीतीश पर हमला बोला. उन्होंने लिखा, “जब भाव न जागा भावों में, उस भावों का कोई भाव नहीं, ऐसी भावों का कोई स्थान नहीं, जिनका भाव नहीं अपनों की भावों में, कहाँ रखी है भाव तेरी, जिनका ख़्याल तेरी भावों में, बस सत्ता का ख़्याल है तेरी भावों में, अपनों के भावों का क्या हुआ। तेरा अंत होगा और अंत होगा तेरी भावों का, कोई स्थान नहीं होगा तेरा, जब बात होगी तेरी भावों का॥”जब
जब भाव न जागा भावों में,
उस भावों का कोई भाव नहीं,
ऐसी भावों का कोई स्थान नहीं,
जिनका भाव नहीं अपनों की भावों में,
कहाँ रखी है भाव तेरी, जिनका ख़्याल तेरी भावों में,
बस सत्ता का ख़्याल है तेरी भावों में,
अपनों के भावों का क्या हुआ।तेरा अंत होगा और अंत होगा तेरी भावों का, कोई…
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) January 28, 2024
उधर लालू की बेटी रोहिणी आचार्या ने भी एक्स पर पोस्ट किया और इशारों ही इशारों में सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने (रोहिणी आचार्या) ने सोशल मी़डिया पर लिखा, कूड़ा गया फिर से कूड़ेदानी में कूड़ा – मंडली को बदबूदार कूड़ा मुबारक.
उल्लेखनीय है कि आज पटना के राजभवन में शाम 5 बजे के बाद शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है. नीतीश कुमार की अगुआई में बिहार में एनडीए की सरकार का गठन होगा. नीतीश कुमार सीएम होंगे और बीजेपी कोटे से 2 नेता उपमुख्यमंत्री बनेंगे.