Delhi Fire: दिल्ली से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि दिल्ली के मालखाना क्षेत्र में भीषण आग लगी है. आग लगने से सैकड़ों वाहन जलकर खाक हो गए हैं. जिस जगह पर आग लगी, वह एरिया पीटीएस वजीराबाद, मालखाना कहलाता है. मामले की जानकारी होते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं और आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.
जानिए पूरा घटनाक्रम
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के मालखाना क्षेत्र में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया है. जिस जगह आग लगी है, वह लगभग 500 वर्ग गज का एरिया है. यहां करीब 200 चार पहिया वाहन और 250 दो पहिया वाहन थे. बताया जा रहा है कि आग लगने की वजह से सैकड़ों वाहन जलकर खाक हो गए हैं. खबर लिखे जाने तक किसी तरह की कोई हताहत होने की खबर नहीं थी.
फायर बिग्रेड ने पाया आग पर काबू
आपको बता दें कि आग लगने की वजह से 250 दो पहिया वाहन और 200 चार पहिया वाहनों को नुकसान पहुंचा है. मामले की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं. फायर बिग्रेड की टीम ने इस आग पर काबू कर लिया. आग बुझाने में फायर कर्मियों को कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा.
#WATCH दिल्ली: वजीराबाद स्थित पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में देर रात भीषण आग लग गई। दमकल विभाग की 8 गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और सुबह करीब 4:15 बजे आग पर काबू पा लिया गया।
करीब 200 चार पहिया और 250 दोपहिया वाहनों में आग की चपेट में आ गए। फिलहाल, आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है और… pic.twitter.com/t9VnHV7soT— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 29, 2024
ये भी पढ़ें- Gold Silver Price Today: उतार-चढ़ाव के बीच सोने चांदी के भाव स्थिर, जानिए कीमत