UP Politics: ओपी राजभर ने सपा प्रमुख Akhilesh Yadav पर साधा निशाना, बताई नीतीश-ममता के इंडिया गठबंधन छोड़ने की वजह

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP Politics: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने एक बार फिर सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर निशाना साधा हैं. सीतापुर के भउवापुर में जनसभा को सम्बोधित करते हुए सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने सपा प्रमुख पर आरोप लगाया है कि अखिलेश यादव के कारण ही नीतीश कुमार और ममता बनर्जी ने इंडिया गठबंधन छोड़ा है. साथ ही ये भी दावा किया कि अन्य दल भी गठबंधन से बाहर जाने की तैयारी कर रहे हैं.

अकेले चुनाव लड़ना चाहते हैं अखिलेश

ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव पर आरोप लगाते हुए कहा, अखिलेश अकेले चुनाव लड़ना चाहते हैं. साथ ही दावा किया कि कांग्रेस-सपा में गठबंधन मुश्किल है. इसी के साथ ही एनडीए की प्रशंसा करते हुए कहा कि एनडीए की टक्कर में कोई नहीं है. वह अयोध्या राम मंदिर निर्माण को लेकर कहा कि भगवान राम मंदिर में विराजमान हुए हैं. यह 500 वर्षों के संघर्ष का परिणाम है. राम के प्रति आस्था की विजय हुई है.

मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर किया ये दावा

बता दें, ओम प्रकाश राजभर जबसे एनडीए मे शामिल हुए हैं, तभी से उनके मंत्री बनने को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. वह खुद इस बात को लेकर कई बार दावा कर चुके हैं कि यूपी के मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान वह मंत्री बनेंगे. तो वहीं एक बार फिर से उन्होंने कहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार होगा और वह मंत्री बनेंगे.

ये भी पढ़े: Lalu Yadav: ईडी दफ्तर पहुंचे राजद सुप्रीमो लालू यादव, इस मामले में होगी पूछताछ

Latest News

Gold Silver Price Today: सोने की कीमत में लगातार बढ़ोत्तरी, नहीं बदले चांदी के भाव, जानिए आज की कीमत

Gold Silver Price Today: शादी विवाह का सीजन चला रहा है. ऐसे में अगर आप सोने चांदी की खरीदारी...

More Articles Like This