मंगलवार के दिन करें ये खास उपाय, मिलेगी बजरंगबली की कृपा
हिंदू धर्म में मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित होता है. मान्यता है कि इस दिन बजरंगबली की विधिवत पूजा करने से मनुष्य के सभी कष्ट दूर होते हैं.
अगर आपके जीवन में बाधाएं उत्पन्न होती हैं या किस्मत आपका साथ नहीं दे रही तो मंगलवार के दिन कुछ खास उपाय करने से बिगड़े काम बनने लगते हैं.
मंगलवार के दिन जरूरतमंदों को भोजन करवाएं. आप गाय या बंदर को भी खाना खिला सकते हैं. इस उपाय को करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं.
मंगलवार के दिन उपवास करना बेहद शुभ होता है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन व्रत रखने से हर काम में सफलता मिलती है.
बजरंगबली को लड्डू बेहद प्रिय है. मंगलवार के दिन हनुमान जी को लड्डू अर्पित करने से भाग्योदय होता है और मन शांत होता है.
अगर आपको ज्यादा गुस्सा आता है तो मंगलवार के दिन स्नान कर बजरंगबली की सच्चे मन से पूजा करें. इससे आपका गुस्सा कम होने लगेगा.
मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा पढ़ें. इससे आपको आभास होगा कि हनुमान जी आपके साथ है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)