Petrol Diesel Prices: सरकारी तेल कम्पनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल डीजल (Petrol-Diesel) के दाम जारी कर देती है. प्रीतिदन की तरह आज के लिए भी तेल कंपनियों ने पेट्रोल डीजल के दाम जारी कर दिए है. ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में बड़ी गिरावट दिख रही है. ब्रेंट क्रूड का भाव करीब 2 डॉलर प्रति बैरल गिरकर 82.40 डॉलर प्रति बैरल के भाव पहुंच गया है. इसी तरह, डब्ल्यूटीआई भी टूटकर 77.05 डॉलर प्रति बैरल बिक रहा है. इस बीच पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों में भी बदलाव देखने को मिल रहा है.
सरकारी तेल कंपनियों के मुताबिक, बिहार की राजधानी पटना में आज फिर पेट्रोल सस्ता हुआ और 24 पैसे गिरकर 107.24 रुपये लीटर बिक रहा है. वहीं डीजल 22 पैसे गिरकर 94.04 रुपये लीटर हो गया है. जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आज पेट्रोल 31 पैसे सस्ता हुआ और 99.67 रुपये लीटर बिक रहा, जबकि डीजल 29 पैसे गिरकर 85.09 रुपये लीटर हो गया है. तमिलनाडु के कन्याकुमारी जिले में आज पेट्रोल 8 पैसे चढ़कर 103.57 रुपये लीटर हो गया, तो डीजल 8 पैसे महंगा होकर 95.21 रुपये के भाव बिक रहा है.
चारों महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत
– दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये, जबकि डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये, जबकि डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये, जबकि डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये, जबकि डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
इन शहरों में भी नए भाव जारी
– पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये, जबकि डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
– डोडा में पेट्रोल 99.67 रुपये, जबकि डीजल 85.09 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
– कन्याकुमारी में पेट्रोल 103.57 रुपये, जबकि डीजल 95.21 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
ये भी पढ़े: Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमत में मामूली गिरावट, जानिए कितना हुआ महंगा