Land For Job Case: पूर्व डिप्टी CM तेजस्वी यादव पहुंचे ED दफ्तर, होगी पूछताछ

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

पटनाः जमीन के बदले नौकरी घोटाले के मामले में पूछताछ के लिए बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव पटना में ईडी कार्यालय पहुंचे हैं. पटना में प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर के बाहर बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता मौजूद हैं.

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव से ईडी ने की थी पूछताछ
मालूम हो कि जमीन के बदले नौकरी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बीते सोमवार को राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव से लगभग दस घंटे तक पूछताछ की थी. ईडी सूत्रों ने बताया कि जमीन के बदले नौकरी प्रकरण में लालू प्रसाद से पूछताछ के लिए ईडी की टीम ने करीब 60 सवालों को सूचीबद्ध किया था.

जिसे बारी-बारी से लालू प्रसाद के सामने रखा गया. कुछ सवालों के जवाब लालू प्रसाद ने सहजता से दिए, जबकि कुछ जवाब यह कहकर टाल दिए कि उन्हें याद नहीं. पूछताछ का समय जैसे-जैसे बढ़ रहा था, ईडी कार्यालय के बाहर राजद समर्थकों की भीड़ बढ़ती जा रही थी.

शाम ढलने पर सुरक्षा कारणों से प्रवर्तन निदेशालय के सीआरपीएफ जवानों की टुकड़ी को तैनात कर दिया गया. जिसके बाद राजद समर्थकों के बीच लालू प्रसाद की गिरफ्तारी को लेकर संशय होने लगा. इस आशंका को लेकर राजद कार्यकर्ता हो-हल्ला करने लगे. आज (मंगलवार) को बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को ईडी ने समन देकर बुलाया है.

Latest News

ट्रांसपोर्टनगर में बिल्डिंग गिरने की घटना पर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने जताया दुःख, अस्पताल पहुँच जाना घायलों का हाल

Lucknow: राजधानी लखनऊ के ट्रांसपोर्टनगर क्षेत्र में एक बिल्डिंग ढहने के कारण कई लोगों के घायल होने और एक...

More Articles Like This