Valentine Day: यूं ही नहीं 14 फरवरी को मनाते हैं वैलेंटाइन डे, एक संत के बलिदान से जुड़ी है कहानी

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Valentine Day History: जल्‍द ही फरवरी का महीना शुरू होने वाला है. इसे प्‍यार का महीना भी कहा जाता है. दुनियाभर के कपल्‍स को इस महीने का बेसब्री से इंतजार रहता है. इस महीने में लोग प्‍यार के रंग में डूबे नजर आते हैं. 7 फरवरी से ही वैलेंटाइन डे वीक शुरू हो जाता है. वैलेंटाइन वीक के हर दिन को कपल्‍स अलग अंदाज में सेलिब्रेट करते हैं.

वहीं वैलेंटाइन डे (Valentine day) यानी 14 फरवरी  को स्पेशल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. लेकिन क्या आपको मालूम है कि 14 फरवरी को ही वेलेंटाइन डे क्‍यों मनाया जाता है. 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे मनाने के पीछे खास वजह है. ये वैलेंटाइन डे एक संत से जुड़ी हुई है. आज हम आपको बताते हैं 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे मनाने की असली वजह और कुछ रोचक तथ्यों के बारे में… 

वैलेंटाइन डे का इतिहास 

वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने के पीछे रोम के एक संत की कहानी है, जिनका नाम संत वैलेंटाइन था. 270 ईसवी में रोम के राजा क्लाउडियस प्‍यार के बिल्कुल खिलाफ थे. राजा क्लाउडियस लव मैरिज का भी विरोध किया करते हैं. उनका मानना था कि, प्रेम को बढ़ावा देने से रोम के सैनिकों का ध्यान भंग होने लगेगा. जिससे रोम की सेना कमजोर हो जाएगी. इस वजह से किंग क्लाउडियस ने सैनिकों के शादी करने पर भी रोक लगा दी थी. वहीं संत वैलेंटाइन प्यार का प्रचार किया करते थे. यही नहीं उन्होंने राजा के खिलाफ जाकर कई शादियां भी करवाई.

संत वैलेंटाइन की कहानी

किंग क्लाउडियस जहां एक तरफ प्‍यार के खिलाफ थे. तो वहीं दूसरी ओर संत वैलेंटाइन प्रेम का खुलकर प्रचार करते थे. इसी क्रम में संत वेलेंटाइन ने ना सिर्फ राजा की विचारधारा को गलत ठहराया बल्कि क्‍लाउडियस के खिलाफ जाकर कई शादियां भी करवाई. जिसके वजह से क्लाउडियस ने संत वेलेंटाइन को फांसी की सजा सुना दी. 14 फरवरी ही वो दिन था, जब संत वैलेंटाइन को फांसी दी गई थी. जिस के बाद उस संत की याद में रोम सहित पूरी दुनिया में इस दिन को प्यार का दिन कहा जाने लगा और पूरी दुनिया में वेलेंटाइन डे मनाने का परंपरा शुरू हो गई.

वैलेंटाइन डे की शुरुआत 

इसकी शुरुआत रोमन फेस्टिवल से की गई थी. सबसे पहले 496 में वैलेंटाइन डे मनाया गया था. जिसके बाद 5वीं शताब्दी में रोम के पोप गेलैसियस ने 14 फरवरी को सेंट वेलेंटाइन डे ऐलान कर दिया. तभी से हर साल 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे के रुप में धूम-धाम से मनाया जाता है. वहीं रोम के कई शहरों में इस दिन सामूहिक विवाह का भी आयोजन किया जाता है.

ये भी पढ़ें :- Rose Day पर पार्टनर के साथ घूमने का है प्लान! ट्राई करें ये आउटफिट्स, दिखेंगी बेहद स्टाइलिश

 

Latest News

पद्मश्री अशोक भगत के विकास भारती कार्यालय में विश्वकर्मा जयंती एवं PM मोदी के जन्मदिन पर कई कार्यक्रमों का हुआ शुभारम्भ

विश्वकर्मा जयंती एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राँची विश्वविद्यालय के सभागार में कौशल विकास एवं...

More Articles Like This