Valentine’s Day 2024: यहां जानें वैलेंटाइन वीक का पूरा कैलेंडर, पार्टनर के हर दिन को बनाएं स्पेशल

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Valentine’s Day 2024: फरवरी का महीना प्रेमी जोड़ों के लिए बेहद ही खास होता है. दुनिया भर में 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day 2024) के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. 7 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक वैलेंटाइन वीक चलता है, जिसमें हर आशिक प्यार का इम्तिहान देते हैं. रोमांस भरे इस हफ्ते में अलग-अलग डे सेलिब्रेट किए जाते हैं. अगर आप भी वैलेंटाइन्स डे वीक को लेकर कंफ्यूज हो जाते हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि किस दिन कौन सा डे मानाया जाता है.

किस दिन क्या करें सेलिब्रेट

7 फरवरी रोज डे
वैलेंटाइन वीक के पहले दिन यानी 7 फरवरी को रोज डे सेलिब्रेट किया जाता है. इस खास दिन पर लोग अपने पार्टनर को रेड रोज देकर अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हैं. लाल गुलाब को प्यार का प्रतीक माना जाता है. अगर आप भी अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं तो लाल गुलाब देकर उन्हें दिल की बात कहें.

8 फरवरी प्रपोज डे
वैलेंटाइन वीक के दूसरे दिन यानी 8 फरवरी को प्रपोज डे सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन का इंतजार हर वो आशिक करता है, जिसे अपने प्यार का इजहार करना होता है. प्रपोज डे के दिन लोग अपने पसंदीदा शख्स से दिल की बात बयां करते हैं.

9 फरवरी चॉकलेट डे
तीसरे दिन यानी 9 फरवरी को चॉकलेट डे सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन लोग अपने पार्टनर को ढेर सारी चॉकलेट्स भेजकर उनका दिन स्पेशल बनाते हैं. आप अपने पार्टनर की पसंदीदा चॉकलेट देकर उन्हें बताएं कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं.

10 फरवरी टेड्डी डे
लड़कियों को टेड्डी बेयर्स से बेहद प्यार होता है. ऐसे में चौथे दिन यानी 10 फरवरी को उन्हें इंप्रेस करने के लिए टेड्डी डे सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन आप अपने पार्टनर को प्यारा सा टेडी भेजकर उनकी खुशियों में रंग भर सकते हैं.

11 फरवरी प्रॉमिस डे
पांचवें दिन यानी 11 फरवरी को प्रॉमिस डे सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन शादीशुदा कपल, प्रेमी जोड़े एक-दूसरे के साथ हमेशा साथ रहने का वादा करते हैं. आप भी अपने पार्टनर से कुछ वादा करके उनके इस दिन को खास बना सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Valentine Day: यूं ही नहीं 14 फरवरी को मनाते हैं वैलेंटाइन डे, एक संत के बलिदान से जुड़ी है कहानी

12 फरवरी हग डे
छठे दिन 12 फरवरी को हग डे मनाते हैं. इस दिन लव बर्ड्स एक दूसरे को जादू की झप्पी देकर इजहार करते हैं कि आप उनकी जिंदगी का कितना महत्वपूर्ण हिस्सा हैं.

13 फरवरी किस डे
सातवें दिन किस डे सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन कपल्स एक दूसरे को किस देकर जताएं कि उन्हें सिर्फ आपसे प्यार है.

14 फरवरी वेलेंटाइन डे
वैलेंटाइन वीक के आखिरी दिन 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन पूरी दुनिया प्यार के रंग में रंगी रहती है. कपल्स, लव बर्ड्स इस दिन एक-दूसरे के लिए सरप्राइज प्लान करते हैं. प्यार के साथ अपना टाइम स्पेंड करते हैं.

Latest News

Israel-Hezbollah War: इजरायल ने लेबनान पर किया भयंकर हमला, 47 लोगों की गई जान

Israel-Hezbollah War: इजरायल ने पूर्वी लेबनान में बड़ा विनाशकारी हमला किया है. इस हमले में 47 लोगों की जान...

More Articles Like This