Kerala: केरल में BJP नेता की हत्या के मामले में 15 दोषियों को मौत की सजा

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Kerala: अलप्पुझा में दो साल पहले भारतीय जनता पार्टी के एक नेता की हत्या के मामले में केरल की एक अदालत ने प्रतिबंधित इस्लामिक कट्टरपंथी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से जुड़े 15 दोषियों को मौत की सजा सुनाई है. भाजपा अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) मोर्चा के नेता के मर्डर केस में कोर्ट ने इन्हें एक सप्ताह पहले ही दोषी करार दिया था. मामले में मावेलिक्कारा की अतिरिक्त जिला सत्र अदालत ने अब सजा का ऐलान किया है.

सजा का ऐलान अतिरिक्त जिला जज वीजी श्रीदेवी की तरफ से किया गया. अभियोजन पक्ष ने मामले में दोषियों के लिए अधिकतम सजा की मांग करते हुए कहा था कि सभी दोषी प्रशिक्षित हत्यारे हैं. जिस क्रूर तरह से इन लोगों ने पीड़ित को उसकी मां-पत्नी और बच्चों के सामने मारा, वह दुर्लभतम अपराध की श्रेणी में आता है.

जाने क्या था मामला
आरोप था कि 19 दिसंबर 2021 को भाजपा के ओबीसी मोर्चा के प्रदेश सचिव रंजीत श्रीनिवासन पर पीएफआई और ‘सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया’ (एसडीपीआई) से जुड़े कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया था. इस दौरान उनके घर में उन्हें परिवार के सामने ही बुरी तरह पीटा गया और उनकी हत्या कर दी गई थी. इस घटना से कुछ पहले ही 18 दिसंबर की रात को एक गिरोह ने एसडीपीआई नेता केएस. शान की हत्या कर दी थी. घटना के समय वह अलप्पुझा में अपने घर लौट रहे थे. ऐसा माना जा रहा था कि कट्टरपंथी भीड़ इससे गुस्सा गई और बदले में रंजीत की हत्या कर दी.

Latest News

UNSC में अमेरिका के वीटो की OIC ने की आलोचना, भारत वाली मांग को दी प्राथमिकता

UNSC Resolution: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अमेरिका ने एक बार फिर से इजरायल के बचाव में वीटो का...

More Articles Like This