Hemant Soren: झारखंड से एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, हेमंत सोरेन करीब 40 घंटों बाद सामने आए हैं. ईडी की टीम उनसे पूछताछ करने के लिए उनकी तलाश में लगी थी. बता दें कि सीएम हेमंत सोरेन अपने रांची आवास से बाहर निकले हैं. पिछले 2 दिनों से हेमंत सोरेन की तलाश की जा रही थी.
#WATCH रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने आवास पर सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों के साथ बैठक कर रहे हैं। https://t.co/Cxf02ojYNy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 30, 2024
ईडी की टीम जमीन घोटाला मामले में पिछले 2 दिनों से झारखंड के मुख्यमंत्री को दिल्ली स्थित उनके आवास समेत रांची में भी तलाश रही थी. हालांकि इस दौरान कुछ पता नहीं चल सका. अब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सीएम आवास से निकल गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय की टीनम उनसे कल पूछताछ करेगी.
समाचार एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने आवास पर सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों के साथ बैठक कर रहे हैं. आपको बता दें कि सोमवार को ईडी ने हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास से 36 लाख रुपये कैश बरामद किया है. इसी के साथ जांच एजेंसी ने सोरेन की BMW कार भी जब्त की है.
हेमंत सोरेन से जुड़ी अन्य खबरें: