भारतीय टीम में यूपी के इस लाल की एंट्री, प्लेइंग 11 में लेंगे रवींद्र जडेजा की जगह!

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ind vs Eng 2nd Test: उत्‍तर प्रदेश के एक और क्रिकेटर ने टीम इंडिया में एंट्री कर ली है. रिंकू सिंह के बाद अब सौरभ कुमार की धमाल मचाने की बारी है. बागपत के इस हरफनमौला को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. सौरभ कुमार को रविंद्र जडेजा की जगह पर चुना गया है. दरअसल, जडेजा चोटिल होने के कारण दूसरे टेस्‍ट से बाहर हो गए हैं. इससे पहले 2022 में सौरभ को श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया में शामिल किया गया था, लेकिन वह कोई मैच नहीं खेल पाए थे. उनके सेलेक्‍शन पर एमडीसीए सचिव सुरेंद्र चौहान, कोच संजय रस्तोगी और कोच तनकीब अख्तर ने खुशी जताई है.

कैसा रहा है सौरभ कुमार का करियर 

उत्‍तर प्रदेश के उभरते सितारे, सौरभ कुमार एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अब तक अपने छोटे से फर्स्ट क्लास करियर में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. भारतीय वायु सेना में कार्यरत रहे, सौरभ ने 2015 में यूपी के लिए खेलने से पहले अपनी नौकरी छोड़ दी. सौरभ का यह कदम उनके लिए काफी अच्छा काम किया. अपने पहले रणजी सीजन में 304 रन और 17 विकेट लेकर इस युवा प्‍लेयर ने सुर्खियां बटोरीं थी.

इसके बाद सौरभ ने 2017-18 सीज़न में शानदार प्रदर्शन किया. 23 विकेट के साथ यूपी के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनें. इन्‍होंने बल्ले से भी काफी इंप्रेस किया है. यही वजह है कि लोग उनकी तुलना र‍वींद्र जडेजा से करते हैं और भारत का दूसरा रवींद्र जडेजा भी कहते है. जडेजा की तरह गेंदबाजी और बल्लेबाजी के कारण वह काफी प्रभावित कर चुके हैं.

तीसरी बार हुआ है टीम में सेलेक्शन

सौरभ कुमार की प्रतिभा पर देश के क्रिकेटप्रेमियों की नजर 2020 के करीब पड़ी. वे लगातार चयनकर्ताओं की निगाह में भी रहे हैं और रेस्ट ऑफ इंडिया या इंडिया ए टीमों के लिए लगातार खेलते रहे हैं. उन्हें श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भी सेलेक्‍ट किया गया था. हालांकि, उस समय वे प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाए थे.

ये भी पढ़ें :- कन्नड़ स्टा‍र अरुण राम गौड़ा अयोध्या में लेंगे सात फेरे, प्राण प्रतिष्ठा के दिन ऐश्वर्या संग की थी सगाई

Latest News

पद्मश्री अशोक भगत के विकास भारती कार्यालय में विश्वकर्मा जयंती एवं PM मोदी के जन्मदिन पर कई कार्यक्रमों का हुआ शुभारम्भ

विश्वकर्मा जयंती एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राँची विश्वविद्यालय के सभागार में कौशल विकास एवं...

More Articles Like This