IMPS के नए नियम 1 फरवरी से लागू, जानिए कैसे एक बार में भेज सकेंगे 5 लाख रुपये?
बीते साल 2023 के अक्टूबर में भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम ने तत्काल भुगतान सेवा (IMPS) के नियमों में कुछ बदलाव किए थे. नए नियमों के अनुसार आगामी 1 फरवरी से बगैर लाभार्थी जोड़े खाते से 5 लाख रुपये तक ट्रांसफर कर सकेंगे.
पूर्व में बेनिफिशरी की फुल अकाउंट डिटेल डालना पड़ता था. वहीं, अब केवल मोबाइल नंबर और बैंक नेम डालकर ही पैसे भेज सकेंगे. ये नए नियम 31 जनवरी तक सभी बैंकों को लागू करने होंगे.
दरअसल, आईएमपीएस ऐसी सुविधा है, जिसके जरिए आप दिन में किसी समय सातों दिन 24 घंटे दूसरे खाते में पैसे भेज सकते हैं. ये एक ऑनलाइन बैंक ट्रांसफर सिस्टम है, जिसने भारत में पैसे भेजने के तरीके ही बदल दिया.
आपको बता दें कि अब बिना झंझट के आईएमपीएस के जरिए आप 5 लाख रुपये ट्रांसफर कर सकेंगे. अब रिसीवर का मोबाइल नंबर, अकाउंट नेम, अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड देने की जरूरत नहीं होगी.
पैसे ट्रांसफर करने के लिए आप रिसीवर का मोबाइल नंबर और बैंक का नाम डालिए. ऐसा करते ही उनके खाते में पैसा आ जाएगा.
आईएमपीएस ऑनलाइन ट्रांसफर सिस्टम के नए वर्जन का प्रयोग करके ऐसे भेजें पैसे...
1. मोबाइल बैंकिंग ऐप खोलें: अपनी बैंक के मोबाइल बैंकिंग ऐप को खोलें.
2. फंड ट्रांसफर पर जाएं: ऐप में "फंड ट्रांसफर" या "पैसे भेजें" जैसे ऑप्शन पर जाएं.
3. ट्रांसफर के लिए "IMPS" तरीका चुनें.
4. मोबाइल नंबर और बैंक का नाम डालें: रिसीवर का मोबाइल नंबर डालें और उसकी बैंक का नाम चुने. नए नियमों की वजह से अब खाता संख्या या IFSC कोड डालने की जरूरत नहीं है.
5. ट्रांसफर राशि चुनें: आप कितना पैसा भेजना चाहते हैं, वो डालें. ध्यान रहे कि IMPS के द्वारा अधिकतम 5 लाख रुपये तक ही ट्रांसफर किए जा सकते हैं.