Lal Kitab Ke Upay: ज्योतिष शास्त्र में लाल किताब का विशेष महत्व है. लाल किताब में कई ऐसे चमत्कारी उपाय बताए गए हैं, जिसे अपनाने से आप लाइफ में आने वाली सभी परेशानियों से मुक्ति पा सकते हैं. अगर आप घरेलू परेशानी या आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं तो आज हम आपको लाल किताब के कुछ ऐसे उपाय बता रहे हैं, जिससे आप इन परेशानियों से मुक्ति पा सकते हैं. आइए जानते हैं लाल किताब के इन उपायों के बारे में…
पारिवारिक कलह से मुक्ति के उपाय
अगर आप पारिवारिक कलह से परेशान हैं और घर में छोटी-छोटी बातों को लेकर लड़ाई होता रहता है, जिससे परिवार में हमेशा तनाव का माहौल रहता है तो रात में सोने से पहले एक कपूर का टूकड़ा देसी घाय के घी में डुबोकर पीतल के बर्तन में जलाएं. इसके साथ ही परिवार के सभी सदस्य नहाने के पानी में केसर डालकर स्नान करें. ऐसी मान्यता है कि इस उपाय को लगातार 51 दिनों तक करने से परिवार के सदस्यों के बीच आपसी प्रेम भाव बढ़ता है और परिवार की तरक्की होगी.
ये भी पढ़ें- Mahashivratri 2024: कालसर्प दोष से पाना चाहते हैं मुक्ति, तो महाशिवरात्रि के दिन जरूर करें यह उपाय
आर्थिक तंगी से मुक्ति के उपाय
अगर आप आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं, जिसके चलते आप पर कर्जों का भी बोझ बढ़ गया है, तो शुक्रवार के दिन दुकान से चांदी का चौकोर टुकड़ा लेकर आएं. इसे मां लक्ष्मी की प्रतिमा के सामने लाल रंग के कपड़े में लपेट कर रखें. साथ ही मां लक्ष्मी की विधि विधान से पूजा करें. इसके बाद इसे अपने तिजोरी या पैसा रखने वाले स्थान पर रख दें. इस उपाय को करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होंगी और आपकी आर्थिक परेशानी दूर हो जाएगी.
धन संबंधित परेशानी दूर करने के लिए
अगर आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं और आय के सारे स्रोत बंद हो गए हैं तो शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करें और कनकधारा स्त्रोत का पाठ करें. इसके बाद इस दिन 9 वर्ष से कम आयु की कन्याओं को खीर का प्रसाद खिलाएं. ऐसी मान्यता है कि इस उपाय को लगातार 21 शुक्रवार करने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है और धन संबंधित परेशानी दूर हो जाती है.
ये भी पढ़ें- Puja Path Rule: जानिए घर में शंख रखने का सही तरीका, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)