February 2024 Vrat Tyohar List: कल यानी मंगलवार से साल 2024 के दूसरे महीने फरवरी की शुरुआत हो जाएगी. फरवरी का महीना हिंदू धर्म के हिसाब से बहुत महत्वपूर्ण रहने वाला है. क्योंकि इस महीने रथ सप्तमी, वसंत पंचमी, मौनी अमावस्या जैसे कई प्रमुख व्रत त्यौहार पड़ेगे. इसके अलावा इस महीने कई प्रमुख ग्रह गोचर भी होने वाले हैं. आइए जानते हैं फरवरी माह के प्रमुख व्रत त्यौहारों की पूरी लिस्ट..
फरवरी 2024 में पड़ने वाले व्रत त्योहार (Febuary 2024 Vrat Tyohar)
- 6 फरवरी,मंगलवार –षटतिला एकादशी
- 7 फरवरी,बुधवार –कृष्ण प्रदोष व्रत
- 8 फरवरी,गुरुवार –मासिक शिवरात्रि
- 9 फरवरी,शुक्रवार –माघ अमावस्या,मौनी अमावस्या (अमावस्या तिथि प्रारम्भ -09 फरवरी, प्रातः 08:02 बजे, अमावस्या तिथि समाप्त -10 फरवरी प्रातः 04:28 बजे तक)
- 13 फरवरी, मंगलवार – कुम्भ संक्रांति
- 14 फरवरी बुधवार –बसंत पंचमी,सरस्वती पूजा (शुभ मुहूर्त – 14 फरवरी, प्रातः 7 बजे से दोपहर 12 बजकर 35 मिनट तक)
- 20 फरवरी,मंगलवार –जया एकादशी
- 21 फरवरी,बुधवार- शुक्ल प्रदोष व्रत
- 24 फरवरी,शनिवार- माघ पूर्णिमा व्रत
- 28 फरवरी,बुधवार –संकष्टी चतुर्थी
फरवरी माह के गोचर
- 01 फरवरी 2024 बुध का मकर राशि में गोचर
- 05 फरवरी 2024 मंगल का मकर राशि में गोचर
- 8 फरवरी, 2024 बुध मकर राशि में अस्त
- 11 फरवरी 2024 शनि कुंभ राशि में अस्त
- 12 फरवरी 2024 शुक्र का मकर राशि में गोचर
- 13 फरवरी 2024 सूर्य का कुंभ राशि में गोचर
- 20 फरवरी 2024 बुध का कुंभ राशि में गोचर
ये भी पढ़ें- Vastu Tips For Home: घर से चली गई है सुख-शांति तो मुख्य द्वार पर लगाएं ये तस्वीरें, दूर होंगी हर परेशानी
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य गणनाओँ पर आधारित है. ज्योतिष पंचांग में तिथि घट बढ़ भी सकती है.The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)