Weather Update: घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के बीच मौसम ने एक बार फिर करवट बदल दी है. बुधवार दोपहर से ही दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में झमाझम बारिश का दौर जारी है. वहीं, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश केे साथ बारिश के साथ बर्फबारी भी हो रही है. बारिश और बर्फबारी के चलते एक बार फिर तापमान में गिरावट दर्ज हुआ है और कंपकंपी बढ़ गई है. आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल…
दिल्ली-एनसीआर के मौसम का हाल
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में बुधवार से ही झमाझम बारिश का दौरा जारी है. रात भर बारिश हुई. आज सुबह से ही दिल्ली एनसीआर में बारिश हो रही है. बारिश के चलते दिल्ली-एनसीआर के लोगों को कोहरे और प्रदूषण से मुक्ति मिली है. मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 01 फरवरी को भी उत्तर भारत के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी.
इन राज्यों में बर्फबारी का अलर्ट
मौसम विभाग की मानें तो उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में अगले पांच दिनों के दौरान पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा. जिसके चलते कई जगहों पर बारिश और बर्फबारी की गतिविधियां देखने को मिलेगी. बारिश का यह दौर 5 फरवरी तक जारी रहेगा. पहाड़ी राज्यों में 2 फरवरी के बाद बारिश की गतिविधियां कम हो जाएंगी हालांकि, बर्फबारी का सिलसिला जारी रहेगा. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश के साथ बर्फबारी देखने को मिल रहा है. फिलहाल कश्मीर घाटी में गुलमर्ग, गुरेज, बंगस घाटी, जोजिला पास और बांदीपोरा सहित ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा बर्फबारी हुई है.
बर्फबारी से बढ़ेगी ठिठुरन
मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी से पहाड़ों पर बर्फ की चादर बिछने की संभावना है. इस वजह से पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश के मैदानी इलाकों में तेज ठंडी हवाएं चलेंगी. जिसके चलते तापमान में गिरावट होगा और सर्दी बढ़ जाएगी. इसके चलते एक बार फिर शीतलहर के साथ घना कोहरा छा सकता है. फिलहाल छह फरवरी से मैदानी इलाको में मौसम साफ हो जाएगा.
ये भी पढ़ें-