RPSC Recruitment 2024: टीचिंग फील्ड में सरकारी नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने विभिन्न विषयों के लिए सीनियर टीचर के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in का रूख कर सकते हैं.
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 फरवरी 2024 से शुरू होगी. वहीं, आवेदन करने की लास्ट डेट 6 मार्च 2024 रात बजे तक है. बता दें कि राजस्थान में संस्कृत एजुकेशन डिपार्टमेंट की ओर से वरिष्ठ शिक्षक पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है.
RPSC Recruitment रिक्तियों का विवरण
राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के तहत सीनियर टीचर के पदों पर भर्ती के लिए 374 वैकेंसी जारी की गई हैं. इन रिक्तियों का विवरण विषयवार आप नीचे देख सकते हैं-
- संस्कृत : 79 पद
- हिंदी : 39 पद
- अंग्रेजी : 49 पद
- सामान्य विज्ञान: 65 पद
- गणित : 68 पद
- विज्ञान : 47 पद
RPSC Recruitment आयु सीमा
राजस्थान लोक सेवा आयोग की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, वरिष्ठ शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क
आरपीएससी सीनियर टीचर भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले सामान्य वर्ग और अन्य राज्यों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये है. ईडब्ल्यूएस/ओबीसी/बीसी/एससी/एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 400 रुपये देने होंगे. आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के जरिए किया जा सकता है.
RPSC Recruitment 2024: ऐसे करें आवेदन
- आवेदन करने के लिए RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in का रूख करें.
- इसके बाद ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें.
- अब आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा.
- आवेदन पत्र भरकर शुल्क जमा करें.
- इसके बाद सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड कर लें.
- भविष्य की संदर्भ में इसकी एक हार्ड कॉपी ले लें.
ये भी पढ़ें :- February 2024 Vrat Tyohar List: कब है वसंत पंचमी और रथ सप्तमी? जानिए फरवरी माह के प्रमुख व्रत त्यौहार