Union Budget 2024: आशा, आंगनवाड़ी वर्कर्स और मिडिल क्लास को मिला बड़ा तोहफा, जानिए वित्त मंत्री के बड़े ऐलान

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Union Budget 2024: संसद में आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारण अंतरिम बजट पेश कर रही हैं. इस अंतरिम बजट में आम लोगों के लिए तमाम विकास के नए अध्याय लिखने की कोशिश की गई है. बजट में आशा, आंगनवाड़ी वर्कर्स, मिडिल क्लास के लिए तमाम ऐलान आज किए गए. आइए आपको बताते हैं निर्मला सीतारण ने क्या ऐलान किए…

वित्त मंत्री का ऐलान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत आशा, आंगनवाड़ी वर्कर्स और सेविकाओं को भी हेल्थ कवर दिया जाएगा. आंगनवाड़ी केंद्रों का अपग्रेडेशन होगा. अगले पांच साल में 2 करोड़ परिवारों को आवास दिए जाएंगे. एक करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बनेंगी. पांच नए एक्वा पार्क खोले जाएंगे. 9 से 14 साल की लड़कियों के मुफ्त टीकाकरण होंगे. किराए पर रहने वालों को मकान दिया जाएगा.

मीडिल क्लास लोगों के लिए आवास योजना लाई जाएगी. वित्त मंत्री ने कहा कि अगले पांच साल देश के लिए अभूतपूर्व विकास का समय होगा, विकसित भारत का मार्ग प्रशस्त होगा. जनधन खातों के जरिये प्रत्यक्ष लाभ अंतरण से 34 लाख करोड़ रुपये अंतरित किये गये, इससे 2.7 लाख करोड़ रुपये की बचत हुई. वित्त मंत्री का ऐलान किया कि मिडिल क्लास के लिए नई आवास योजना लाई जाएगी.

वित्त मंत्री ने गिनाईं सरकार का उपल्पधियां

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने शुरुआती भाषण के दौरान सरकार की तमाम उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने कहा कि सरकार ने जीडीपी को ‘गवर्नमेंट, डेवलपमेंट और परफॉर्मेंस’ का नया अर्थ दिया है, समावेशी विकास पर विशेष ध्यान. देश में 15 एम्स का निर्माण हुआ है. करोड़ों युवा स्किल्ड इंडिया से जुड़े हैं. उन्होंने कहा कि अगले पांच साल देश के लिए शानदार होंगे.

करोडों किसानों को फसल बीमा का लाभ

वित्त मंत्री ने कहा कि बीते 10 सालों में देश में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए और सरकार गरीबों को सशक्त बना रही है. 4 करोड़ किसानों को फसल बीमा का फायदा मिला है. मुफ्त राशन से 80 करोड़ लोगों की खाने की चिंता खत्म हुई. पिछले 10 साल में 30 करोड़ मुद्रा योजना ऋण महिला उद्यमियों को दिए गए…ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत महिलाओं को 70% आवास महिलाओं को मिले हैं. हमारी सरकार ने नागरिक प्रथम और न्यूनतम सरकार अधिकतम शासन दृष्टिकोण के साथ जवाबदेह, जन केंद्रित और विश्वास आधारित प्रशासन प्रदान किया है.

25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए

वित्त मंत्री ने कहा कि पिछले 10 सालों में देश में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए. उन्होंने कहा कि हमें गरीब, महिला, युवा और अन्नदाता पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है, उनकी जरूरतें और आकांक्षाएं हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताएं हैं.

बता दें कि यह बजट नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट है. चूंकि यह अंतरिम बजट है, ऐसे में बड़े नीतिगत फैसलों की संभावना कम ही है. मोदी सरकार इसे अपने 10 साल के कार्यकाल के रिपोर्ट कार्ड की तरह पेश कर रही है. नई सरकार के बजट लाने तक अंतरिम बजट ही प्रभावी रहेगा.

Latest News

पद्मश्री अशोक भगत के विकास भारती कार्यालय में विश्वकर्मा जयंती एवं PM मोदी के जन्मदिन पर कई कार्यक्रमों का हुआ शुभारम्भ

विश्वकर्मा जयंती एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राँची विश्वविद्यालय के सभागार में कौशल विकास एवं...

More Articles Like This