Budget 2024: 1 करोड़ घरों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली, इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव नहीं; जानिए बजट में क्या हुए बड़े ऐलान

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Budget 2024: संसद में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज अंतरिम बजट पेश किया. इस बजट में वित्त मंत्री ने  आम आदमी पर खास फोकस किया है. वहीं, वित्त मंत्री ने सरकार के 10 सालों का लेखा जोखा रखा है. बजट के दौरान सबसे राहत उन लोगों को मिली है, जो टैक्स दाता है. दरअसल, इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं होगा इसका ऐलान आज वित्त मंत्री ने किया है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं होगा. इस ऐलान से करदाताओं को काफी राहत मिली है.

जानकारी दें कि वित्त मंत्री ने कहा कि न्यू टैक्स रिजीम में 7 लाख तक की आय पर टैक्स नहीं लगेगा. यानी किसी की आय यदि सात लाख रुपए तक है तो कोई टैक्स नहीं लगेगा.

दो करोड़ पीएम आवास बनेंगे

वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि आने वाले साल में देश में और दो करोड़ आवास प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि देश की इकोनॉमी सही दिशा में है. पारदर्शी शासन पर हमारी सरकार का फोकस है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अगले 5 साल में ग्रामीण इलाकों में दो करोड़ और घर बनाए जाएंगे.

तीन नए रेल कॉरिडोर होंगे शुरू

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट को पेश करते हुए कहा कि देश में सभी को पक्का घर मिले, इस लक्ष्य के साथ सरकार आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि देश में स्किल इंडिया में 1.47 करोड़ युवाओं को ट्रेंड किया है. उन्होंने कहा कि पीएम मत्स्य संपदा योजना को बढ़ाया जाएगा. मत्स्य उत्पादन दोगुना हो गया है. पीएम मोदी ने जय अनुसंधान का नारा दिया है. इसे साकार करने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे. 4 साल में आर्थिक विकास में तेजी आई है.

निर्मला सीतारमण ने कहा कि यात्री ट्रेनों के परिचालन में सुधार किया जाएगा. पीएम गति शक्ति योजना में काम तेज किया जाएगा. माल-भाड़ा परियोजना को भी विकसित किया जाएगा. 40 हजार नॉर्मल रेल डिब्बों को वंदे भारत में बदला जाएगा. हवाई अड्डों की संख्या बढ़ गई है. विमानन कंपनियां एक हजार विमानों का ऑर्डर देकर आगे बढ़ रही हैं.

1 करोड़ घरों को 300 यूनिट फ्री बिजली

वित्त मंत्री ने कहा कि रूफटॉप सौर ऊर्जा से एक करोड़ घरों को 300 यूनिट की मुफ्त बिजली हर महीने सौर ऊर्जा के जरिए मिल पाएगी. इससे 15-18 हजार रुपये की बचत होगी. वहीं, उन्होंने कहा कि ई-व्हीकल की चार्जिंग के लिए बड़े पैमाने पर इंस्टॉलेशन होंगे. इससे वेंडरों को काम मिलेगा.

जानिए स्वास्थ्य सेक्टर के बड़े ऐलान

केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि मौजूदा स्वास्थ्य ढांचे का ही इस्तेमाल करते हुए हम और मेडिकल कॉलेज बनाएंगे. सरकार की प्राथमिकता है कि 9 से 14 साल की बच्चियों को सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा.

वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि मातृत्व और बाल विकास के लिए एक समग्र योजना बनाई जाएगी. आंगनवाड़ी केंद्रों को अपग्रेड किया जाएगा. पोषण 2.0 के अमल में तेजी लाई जाएगी.टीकाकरण को मजबूत किया जाएगा. आयुष्मान भारत के तहत सभी आशा और आंगनवाड़ी कर्मियों को इसके दायरे में लाया जाएगा.

जानिए बजट में क्या हुए बड़े ऐलान

  • नैनो यूरिया का दायरा बढ़ाएंगे
  • पांच एक्वा पार्क स्थापित किए जाएंगे
  • 10 साल में 149 एयरपोर्ट होंगे
  • 40 हजार रेल बोगियों को वंदे भारत जैसी बोगियो में कन्वर्ट किया जाएगा.
  • बड़े शहरों में नमो मेट्रो का होगा विस्तार
  • डेयरी किसानों को बढ़ावा दिया जाएगा.
  • नैचुरल गैस का आयात बढाएंगे.
  • छोटे शहरों में मेट्रो का विस्तार होगा
  • मौजूदा जिला अस्पतालों को मेडिकल कॉलेज में बदलने के बारे में सुझाव देने के लिए समिति का गठन होगा
  • आवास योजना के तहत 5 साल में 2 करोड़ घर बनाएंगे.
Latest News

पद्मश्री अशोक भगत के विकास भारती कार्यालय में विश्वकर्मा जयंती एवं PM मोदी के जन्मदिन पर कई कार्यक्रमों का हुआ शुभारम्भ

विश्वकर्मा जयंती एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राँची विश्वविद्यालय के सभागार में कौशल विकास एवं...

More Articles Like This