UPSSSC Recruitment 2024: यूपीएसएसएससी ने आयुर्वेदिक के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, इस दिन से कर सकेंगे आवेदन

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UPSSSC Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने भेषजिक (आयुर्वेदिक) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. अधिसूचना जारी होने के साथ ही आवेदन की तिथियों को भी ऐलान कर दिया गया है. इच्‍छुक एवं योग्‍य उम्‍मीदवार इस भर्ती के 12 फरवरी, 2024 से यूपीएसएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर विजिट कर आवेदन फॉर्म भर सकेंगे. आवेदन की अंतिम तिथि 3 मार्च, 2024 है.

UPSSSC Recruitment 2024: पात्रता एवं मापदंड

इस भर्ती में शमिल होने के लिए उम्मीदवारों का 10+2 जीव विज्ञान/मैथमेटिक्स विषयों के साथ उत्तीर्ण किया हो और साथ ही फार्मास्युटिकल आयुर्वेदिक आदि में डिप्लोमा प्राप्त किया हो. अभ्यर्थी ने UPSSSC PET 2023 में वैलिड स्कोर कार्ड हासिल किया हो. इसके साथ ही 1 जुलाई 2024 के अनुसार अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. आवेदन से पहले पात्रता की विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें.

UPSSSC Recruitment 2024: भर्ती विवरण

इस भर्ती के तहत आयुर्वेदिक के 1002 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है. इसमें से जनरल श्रेणी के लिए 448 पद, ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 100 पद, ओबीसी के लिए 126 पद, एससी के लिए 291 पद और एसटी के लिए 37 पद आरक्षित हैं.

UPSSSC Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

इस भर्ती में आवेदन करने के साथ ही निर्धारित शुल्क जमा करना अनिवार्य है, तभी आपका फॉर्म स्वीकार किया जाएगा. सभी वर्गों के लिए आवेदन शुल्क 25 रुपये निर्धारित किया गया है, जिसका भुगतान ई-चालान या एसबीआई आई कलेक्ट के माध्यम से किया जा सकता है.

ये भी पढ़े: Basant Panchami 2024: बसंत पंचमी पर गलती से भी न करें ये काम, वरना रुष्ट हो जाएंगी मां सरस्वती

Latest News

सीएम योगी ने साइबेरियन पक्षियों को खिलाया दाना, गंगा में क्रूज पर सवार होकर जल मार्ग से गए डोमरी

Varanasi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पशु-पक्षियों से प्रेम करने की बानगी एक बार फिर काशी में दिखी। क्रूज पर...

More Articles Like This