रामलला की छठी तक की फोटो आई सामने, देखें प्राण प्रतिष्ठा के बाद 6 मनमोहक रूप
22 जनवरी को अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई. इस दिन पूरा देश राममय था. अपने अराध्य का दर्शन करने लिए अयोध्या नगरी भी दुल्हन की तरह सजी थी.
प्राण प्रतिष्ठा के दौरान रामलला के इस मनमोहक स्वरुप को देखकर पूरी दुनिया उनसे अपनी नजरें ही नहीं हटा पा रही थी.
23 जनवरी को रामलला को दिव्य आभूषणों से सजाया गया था. इस दिन प्रभु श्री राम आसमानी और नांरगी रंग के वस्त्र में नजर आए.
24 जनवरी बुधवार के दिन रामलला हरे रंग के वस्त्र में बहुत मनमोहक लग रहे थे. उन्होंने सिर पर दिव्य मुकुट भी धारण किया हुआ था.
25 जनवरी गुरुवार के दिन प्रभु श्री राम पीले रंग का वस्त्र धारण किए थे. उनका यह रूप बहुत अलौकिक था.
26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन जहां दुनिया देशभक्ति के रंग में रंगी हुई थी. वहीं, रामलला पर भी तिरंगा का रंग नजर आया.
27 जनवरी को रामलला को रंग बिरंगे फूलों की माला से सुशोभित किया गया था. उनका ये रूप इतना सुंदर था कि किसी की नजर उनसे हट ही नहीं रही थी.