Stock Market: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन कैसे बंद हुआ बाजार? जानिए सेंसेक्स-निफ्टी का हाल

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Stock Market: शुक्रवार को शेयर बाजार में बंपर उछाल के बाद बिकवाली दिखी. आज के कारोबार में सेंसेक्स 1,400 अंक से ज्यादा की बढ़त हासिल कर ली थी. लेकिन कारोबार के अंत तक सेंसेक्स ने लगभग आधा लाभ खो दिया. 1000 अंक टूटकर 440 अंक यानी 0.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ 72,085.63 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 156.35 अंक यानी 0.72 प्रतिशत की मजबूती के साथ 21,853.80 के लेवल पर बंद हुआ.

इससे पहले घरेलू शेयर बाजार के लिए शुक्रवार का दिन शानदार साबित हुआ. आज के कारोबार के दौरान निफ्टी अपने नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. वहीं दूसरी तरफ सेंसेक्स भी 73,427.59 के सर्वकालिक शिखर के करीब पहुंच गया. व्यापक बाजारों में,बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.8 प्रतिशत और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई.

21,126.80 अंक के अपने नए उच्चतम स्तर पर पहुंचा निफ्टी

इंडेक्स हैवीवेट रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईटी शेयरों में मजबूत खरीदारी के चलते निफ्टी  शुक्रवार को नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया.  निफ्टी 429.35 अंक उछलकर अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 22,126.80 अंक पर पहुंच गया. सेंसेक्स 1,444.1 अंक चढ़कर 73,089.40 अंक पर पहुंच गया. वह अपने ऑल टाइम हाई लेवल 73,427.59 से 338.19 अंक दूर है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार में आई धुआंधार तेजी से निवेशकों को बड़ा मुनाफा हुआ.

 निफ्टी के 50 में से 43 शेयर हरे निशान पर कारोबार करते दिखे

आज निफ्टी के 43 शेयर हरे रंग में ट्रेड करते दिखे, जबकि सात शेयर लाल निशान में दिखें. बाजार में अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन, बीपीसीएल, ICICI Bank, कोल इंडिया और हीरो मोटोकॉर्प्स के शेयर टॉप गेनर्स के रूप में दिखे. वहीं आयशर मोटर्स, लार्सन एंड टुब्रो, मारुति सुजुकी, पावर ग्रिड और ब्रिटानिया इंडस्ट्री के शेयर टॉप लूजर्स के रहे.

दोपहर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स की कंपनियों में पावर ग्रिड, NTPC, Infosys, Tata Consultancy Services, टेक महिंद्रा, विप्रो और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों को सबसे ज्‍यादा लाभ हुआ. एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एक्सिस बैंक और टाइटन के शेयरों को नुकसान में रहे.

ये भी पढ़ें :- World Cancer Day: 4 फरवरी को क्यों मनाया जाता है विश्व कैंसर दिवस? जानिए इतिहास, महत्व और इस साल की थीम

Latest News

UNSC में अमेरिका के वीटो की OIC ने की आलोचना, भारत वाली मांग को दी प्राथमिकता

UNSC Resolution: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अमेरिका ने एक बार फिर से इजरायल के बचाव में वीटो का...

More Articles Like This