Baddi Aroma Factory Fire: शनिवार को दूसरे दिन भी हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र झाड़माजरी के बद्दी में हिलटॉप स्थित परफ्यूम बनाने वाली अरोमा फैक्ट्री में आग नहीं बुझ पाई है. फैक्ट्री के दूसरे फ्लोर में अभी भी आग लगी हुई है. उसे बुझाने का प्रयास जारी है. रातभर आग बुझाने का काम चलता रहा. अग्निकांड प्रभावित लोगों के परिवार के लोग भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं. अपनों की राह निहार रहे हैं. आग पूरी तरह से बुझने के बाद ही लापता लोगों को ढूंढने का अभियान चलेगा. डीजीपी संजय कुंडू भी घटनास्थल पर मौजूद हैं.
शुक्रवार की दोपहर में फैक्ट्री में लगी थी आग
मालूम हो कि बीते शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे के बाद अरोमा फैक्टरी में आग लग गई थी. इस भीषण अग्निकांड में 29 कामगार घायल हुए हैं. पीजीआई चंडीगढ़ रेफर बद्दी की एक महिला कामगार की मौत हो गई. जबकि पीजीआई में ही भर्ती चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. 25 घायल सोलन के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं. 20 कामगार अभी लापता बताए जा रहे हैं, जबकि नालागढ़ के एसडीएम दिव्यांशु सिंघल ने बताया कि प्रशासन के पास नौ लोगों के परिजनों ने उनके लापता होने की जानकारी दी है.
पुलिस अधीक्षक इलमा अफरोज ने बताया
बताया गया है कि आग की घटना के समय फैक्ट्री में करीब 50 कामगार मौजूद थे. आग कैसे लगी, इसका कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है. प्रारंभिक जांच में शार्ट सर्किट से केमिकल में आग लगने के कयास लगाए जा रहे हैं. बद्दी के पुलिस अधीक्षक इलमा अफरोज ने बताया कि फैक्टरी के खिलाफ बरोटीवाला थाने में लापरवाही बरतने का मामला दर्ज किया गया है. मृतका की पहचान पिंकी पत्नी पवन, निवासी मखनूमाजरा, बद्दी के रूप में हुई है. पीजीआई में भर्ती आरती, चरण सिंह, गीता और प्रेम कुमारी की हालत गंभीर हैं. इनमें तीन की रीड की हड्डी टूट गई है. निचली मंजिल में आग लगते ही 30 लोग ऊपरी तीन मंजिलों, छत से कूदे गए.
सीएम सुक्खू ने दिए जांच के आदेश
इस हादसे पर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने दुख जताया है. उन्होंने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की और बद्दी की मृतक महिला के प्रति शोक संवेदना व्यक्त किए.