Poonam Pandey Death News: एक्ट्रेस पूनम पांडे के सोशल मीडिया हैंडल पर शुक्रवार को उनकी टीम की ओर से ये दावा किया गया था कि अभिनेत्री अब इस दुनिया में नहीं हैं. उनके निधन का कारण सर्वाइकल कैंसर बताया गया था. एक्ट्रेस की मौत के दावे को लेकर रहस्य गहराने लगा और संदेह की स्थिति बन गई. ऐसे में 24 घंटे के बाद पूनम ने खुद इस बात की जानकारी दी है कि वह जिंदा है और उनकी मौत की झूठी खबर एक पब्लिकसिटी स्टंट थी. अभिनेत्री की ओर से उनके जिंदा होने की जानकारी दिए जानें के बाद अब लोग भड़क गए हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
झूठी मौत की खबर को लेकर पूनम पांडे हुईं ट्रोल
कल (शुक्रवार) को शाम होते-होते पूनम पांडे के मौत के दावे को लेकर कई तरह के मोड़ सामने आने लगे, कोई लोगों को लग रहा था कि वह सच में मर गई हैं और कई का मानना था कि इसमें कुछ तो गोलमाल है. ऐसे में अब पूनम की फर्जी मौत की खबर की पोल खुल गई है, सोशल मीडिया पर लोगों को एक्ट्रेस की ये रणनीति बिल्कुल भी पसंद नहीं आई है.
एक एक्स यूजर ने ट्वीट कर लिखा – कृपया जागरूकता के नाम पर इस तरह के गंदे पब्लिकसिटी स्टंट न करें. ऐसा गंदा मजाक मैंने पूरी लाइफ में नहीं देखा शर्म करो. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा – वो स्त्री है कुछ भी कर सकती है. एक अन्य का कहना है- हमें तो पहले ही पता था कि इसमें पूनम की कोई चाल है, शर्म आनी चाहिए इस तरह की हरकत पर. इसी प्रकार से तमाम यूजर्स पूनम पांडे को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं.
पूनम पांडे ने इस वजह से किया फर्जी मौत का दावा
अभिनेत्री पूनम ने पांडे शनिवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर कर बताया है कि वो जिंदा है. उन्होंने सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए ये तरीका अपनाया था.
ये भी पढ़े: Lal Krishna Advani Bharat Ratna: जानिए अखंड भारत में जन्मे लालकृष्ण आडवाणी से जुड़ी दिलचस्प बातें