भाजपा के 'लौह पुरूष' आडवाणी के बारे में खास बातें, यहां जानें
आज देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री और भाजपा के 'लौह पुरूष' कहे जाने वाले लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा.
मार्गदर्शक एलके आडवाणी 96 साल के हो गए हैं. आज उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करने का ऐलान किया है. उनके इस खास अवसर पर आइए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें.
लालकृष्ण आडवाणी का का जन्म 8 नवंबर 1927 को कराची में हुआ था. आडवाणी बचपन से ही पढ़ाई में बहुत तेज थे. उन्होंने सेंट पैट्रिक्स स्कूल में पढ़ाई की और हमेशा फर्स्ट आते रहे.
1942 में आडवाणी ने आरएसएस को स्वयंसेवक के तौर पर ज्वाइन किया. 1944 में उन्होंने कराची में स्थित मॉडल हाई स्कूल में टीचर की जॉब भी की.
25 फरवरी 1965 में आडवाणी ने कमला आडवाणी से शादी की और उनके दो बच्चे बेटा जयंत और बेटी प्रतिभा है.
1986-1990, 1993-1998 और 2004-2005 के दौरान लाल कृष्ण आडवाणी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रहे.
वर्नमेंट लॉ कॉलेज मुंबई से आडवाणी ने लॉ में ग्रेजुएशन किया. आडवाणी ने पत्रकारिता भी की. देश की आजादी के वक्त आडवाणी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और कराची के सेक्रेटरी भी थे.
आडवाणी ने राम रथ यात्रा, भारत सुरक्षा यात्रा, जनादेश यात्रा, भारत उदय यात्रा, स्वर्ण जयंती रथ यात्रा जैसी यात्राओं से लोगों में हिंदुत्व का ज्वार भर दिया.
लाल कृष्ण आडवाणी किताबें, सिनेमा, थिएटर, खेल और संगीत से जुड़ी चीजों में अपना समय देते हैं.