ये हैं झील के शहर भोपाल की बेस्ट जगहें, देख हो जाएंगे मंत्रमुग्ध
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल देश की हृदय नगरी मानी जाती है. झीलों के शहर भोपाल की गिनती देश के सबसे ग्रीनेस्ट सिटी में भी की जाती है. यहां ऐसी खूबसूरत जगहें हैं जिसके लोग मुरीद हो जाते हैं.
अगर आप अपनी फैमिली या दोस्तों के साथ भोपाल घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो इन जगहों पर जाना बिल्कुल भी ना भूलें. क्योंकि ये जगहें धार्मिक , ऐतिहासिक और प्रकृति से लबरेज हैं.
भोपाल की सबसे महत्वपूर्ण झीलों में से एक है अपर लेक. फन और एडवेंचर के लिए ये जगह एकदम परफेक्ट है. यहां एक खूबसूरत कमला पार्क भी है. आप इस झील में बोटिंग का भी आनंद ले सकते हैं.
भोपाल में शौकत महल भी स्थित है. इस महल को 19वीं शताब्दी में सिकंदर बेगम के शासनकाल में बनवाया गया था. यहां शाम को कव्वाली कार्यक्रम भी होता है. जो इस महल की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं.
भोपाल का ट्राइबल म्यूजियम काफी प्रसिद्ध है. इस म्यूजियम में आपको आदिवासी संस्कृति देखने को मिलेगी. अगर आप इतिहास या पौराणिक कथाओं के शौकीन हैं, तो यहां जरूर जाएं.
भोपाल का केरवा डैम एक पिकनिक स्पॉट है. यहां आपको चारो तरफ हरियाली देखने को मिलेगी, जहां आप फैमिली और दोस्तों के साथ घंटों बैठ सकते हैं.
30 हजार साल पुरानी भीमबेटका गुफाएं प्राचीन पर्यटन स्थल है. इसे जंगल के बीच बड़ी ही खूबसूरती से प्रिजर्व करके रखा गया है. गुफाओं की दीवारों पर आदिमानव द्वारा पेंटिंग की गई है.
अगर आप धार्मिक आस्था रखते हैं तो भोपाल के बिरला मंदिर जरूर जाएं. ये मंदिर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को समर्पित है. यहां भारी संख्या में श्रद्धालु भगवान के दर्शन करने के लिए आते हैं.