Petrol Diesel Prices: सरकारी तेल कम्पनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल डीजल (Petrol-Diesel) के दाम जारी कर देती है. प्रीतिदन की तरह आज के लिए भी तेल कंपनियों ने पेट्रोल डीजल के दाम जारी कर दिए है. ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट नजर आ रही है. रविवार सुबह करीब 7 बजे WTI क्रूड गिरकर 72.28 डॉलर प्रति बैरल पर बिक रहा है. वहीं, ब्रेंट क्रू़ड 77.33 प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. देश में तेल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी कर दिए हैं.
छत्तीसगढ़ में पेट्रोल की कीमत 50 पैसे, जबकि डीजल 49 पैसे सस्ता हुआ है. हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल 49, जबकि डीजल 43 पैसे सस्ता हुआ है. महाराष्ट्र, यूपी और राजस्थान में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट हुई है. दूसरी ओर हरियाणा, असम, एमपी और कर्नाटक में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हल्की तेजी आई है.
चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत
– दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये, जबकि डीजल 90.08 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये, जबकि डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये, जबकि डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये, जबकि डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
इन शहरों में भी नए भाव जारी
– नोएडा में पेट्रोल 96.59 रुपये, जबकि डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
– गाजियाबाद में 96.58 रुपये, जबकि डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
– लखनऊ में पेट्रोल 96.62 रुपये, जबकि डीजल 89.81 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
– पटना में पेट्रोल 107.59 रुपये, जबकि डीजल 94.36 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
– पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये, जबकि डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.